IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच 28 मई को खेला जाने वाला है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो खिताब पर कब्जा जमा कर चैम्पियन बन जाएगी। इसके साथ ही खिताब जीतने वाली टीम करोड़ो रूपयो से मालामाल होने वाली है। सभी फैंस के दिमाग में चल रहा होगा कि खिताब जीतने वाली टीम को कितने रूपये की धनराशी से नवाजा जाएगा। तो चलिए जान लेते है इस आर्टिकल के जरिए।
मोटी रकम से होगी टीम मालामाल
इस बार सीएसके की टीम धोनी की कप्तानी में एक बार फिर से खिताब जमाने कि लिए तैयार हैा। वहीं हार्दिक पांड्या का कप्तान के तौर पर आईपीएल काफी शानदार बीत रहा है। वह लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर चुके है। वहीं खिताब जीतने से केवल एक कदम ही दूर है। गौरतलब है क खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ी की इनामी राशी दी जाएगी। वहीं रनरअप टीम को 13 करोड़ के साथ संतुष्ट रहना होगा। वहीं मुंबई इंडियंस को 7 करोड और लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.50 करोड़ रूपयो से नवाजा जाएगा। बता दे कि साल 2008 में जीतने वाली टीम को 4.8 और रनरअप को 2.4 करोड़ रूपये दिए जाते थे।
ऑरेंज-पर्पल कैप होल्डर को मिलेंगे इतने रूपये
फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल पहले पायदान पर है। उनके अलावा इस कैप पर कब्जा जमाना किसी अन्य खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल साबित होता हुआ नजर आ रहे है। वहीं पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी पहले पायदान पर बने हुए। दोनों कैप को जीतने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख के इनाम से नवाजा जाएगा। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द सीजन मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर 12 लाख और प्लेयर ऑफ द इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रूपय दिए जाएंगे। वहीं पॉवर प्लेयर ऑफ द सीज़न, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीज़न और गेम चेंजर ऑफ द सीज़न जीतने वाले खिलाड़ियों को 15 से 12 लाख रुपये की पाइज़ मनी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः New Parliament Building: नए संसद भवन का एमपी कनेक्शन संयोग है या प्रयोग! जानें क्यों इन मंदिरों से हो रही तुलना?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।