IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होनी है और सभी टीमों ने अपनी आईपीएल की तैयारी में जुट गई है। अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। लेकिन इस बीच लखनऊ (LSG) की टीम ने नई जर्सी का एलान किया है। टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) भी मौजूद रहे। टीम के नई जेर्सी के लांच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2023 के लिए नई जर्सी
आईपीएल 2023 के लिए जर्सी लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान, लखनऊ सुपर जाइंट्स फ्रेंचाइजी ने एक फैशन शो आयोजित किया था। जिसमें रवि बिश्नोई, आवेश खान, जयदेव उनादकट, दीपक हुड्डा और टीम के कप्तान केएल राहुल सहित उनके कुछ स्टार खिलाड़ी शामिल हुए। इस समारोह में बीसीसीआई के सचिव जय शाह, एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और टीम के मेंटर गौतम गंभीर की मौजूदगी में टीम की नई जर्सी भेंट की गई। आईपीएल 2023 से पहले टीम द्वारा लॉन्च की गई नई किट गहरे नीले रंग की है, जबकि किनारों पर लाल धारियां भी हैं। टीम इस साल बेहतर प्रदर्शन करने और नई जर्सी के आने से ट्रॉफी अपने नाम करने की उम्मीद कर रही होगी।
यहां देखें वीडियो:
𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑹𝒂𝒏𝒈, 𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑱𝒐𝒔𝒉, 𝑵𝒂𝒚𝒊 𝑼𝒎𝒆𝒆𝒅, 𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑨𝒏𝒅𝒂𝒂𝒛 👕💪#JerseyLaunch | #LucknowSuperGiants | #LSG pic.twitter.com/u3wu5LqnjN
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 7, 2023
पिछले साल ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पिछले आईपीएल सीज़न में केएल राहुल की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम ने 17 में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। आईपीएल 2023 के शुर होने में अभी 26 दिनों का समय बचा हुआ है। लेकिन टीमों ने अपनी तैयारी पहले ही शुरू कर दी है। वहीं, लखनऊ टीम के कप्तान राहुल इस समय काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी टीम चाहेगी की वह आईपीएल से पहले फॉर्म में आ जाए। आईपीएल 2022 में राहुल ने 600 से अधिक रन बनाए थे।