IPL 2023: आईपीएल का रोमांच जल्द ही शुरू होगा। भारतीय फैन्स अपने चहेते खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए देखना चाहते हैं। कोरोना वायरस की वजह से पिछले एक-दो सीजन में फैन्स अपने खिलाड़ियों को अकेले टीवी पर खेलते हुए देख रहे थे। लेकिन इस सीज़न (IPL 2023) से होम एंड अवे फॉर्मेट लौट आया है। आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहा रहे हैं। इस दौरान सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी लंबे-लंबे छक्के जड़े।
2022 के प्रदर्शन को भूलना चाहते है धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले सीजन के प्रदर्शन को भुलाने के लिए इस साल और भी ज़्यादा मेहनत कर रही है। इस बीच करीब एक महीने पहले धोनी ने अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास शुरू किया। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर रही थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 में से कुल दस मैचों में शिकस्त झेला। इस दौरान धोनी की इस टीम को सिर्फ 4 मैचों में ही जीत नसीब हुई। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर खिलाड़ियों के लंबे शॉट लगाते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे कई खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते हुए देख रहे हैं और कई खिलाड़ी लंबे छक्के लगा रहे हैं। इस वीडियो को महज दो घंटे में दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
सीज़न के पहले मैच में ही नज़र आएगी चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच 31 मार्च को खेलेगी। ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का सामना पिछले साल की चैम्पियन गुजरात टाइटंस के साथ होगा। ये मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समय के हिसाब से शाम के साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
Also Read: ‘झूमे जो पठान’ गाने पर झूमा छोटा पठान, Video देख हैरान हुए Shahrukh Khan ने बोल दी बड़ी बात