IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी और महंगी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करना शुरू कर दिया है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी आईपीएल के लिए अपनी टीम के होम ग्राउंड चेन्नई पहुंच चुके हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
धोनी का हुआ शानदार स्वागत
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल की आगे की तैयारियों के लिए धोनी अपनी टीम के होम ग्राउंड पर तीन साल बाद खेलते हुए नजर आएंगे। वीडियो में सबसे पहले धोनी गाड़ी से उतरते हैं और होटल के लिए आगे बढ़ते हैं। जिसके बाद उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया। इस वीडियो को CSK टीम ने अपने ट्विटर से शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा कि, ‘ओह कप्तान, हमारे कप्तान।’
यहां देखें वीडियो:
Oh Captain, our Captain! 💛#DencomingDay @msdhoni pic.twitter.com/OgyC7TeSLY
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 2, 2023
चेन्नई के मैदान पर वापसी करेगी CSK टीम
इस बार आईपीएल 2023 सभी टीमों के होम ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे। कोरोना के चलते दो साल से आईपीएल को कुछ ही ग्राउंड पर खेला जा रहा था लेकिन इस बार आईपीएल पूरी तैयारी के साथ खेला जाएगा और सभी मैदान यूज़ किये जाएंगे। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि चेन्नई के मैदान पर फिर से धोनी को देखना सभी CSK फैंस के लिए इससे बड़ी बात कुछ और नहीं हो सकती है।
IPL 2023 के लिए CSK की टीम
CSK Team: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, काइले जेमिंसन, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा।