Home स्पोर्ट्स IPL 2023: आईपीएल की लोकप्रियता से पाकिस्तान बोर्ड को हुई जलन, फाइनल...

IPL 2023: आईपीएल की लोकप्रियता से पाकिस्तान बोर्ड को हुई जलन, फाइनल मैच के रंग में भंग डालने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

0
आईपीएल की लोकप्रियता से पाकिस्तान बोर्ड को हुई जलन
pakistan team

IPL 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ अपने मुंह से हर दम जहर उगलने का करता आ रहा है। पीसीबी के पूर्व चैयरमैन रमीज राजा से लेकर नए चैयरमैन नजम सेठी भी भारत के खिलाफ आए दिन कुछ ना कुछ उट-पटांग बयान देते रहते है। इसी बीच पीसीबी ने अपने एक हरकते से भारत की घरेलू लीग इंडियन प्रीमियर लीग की होड़ करने की कोशिश की है। जिसकी जानकारी पाकिस्तान प्रीमियर लीग की गत विजेता टीम लाहौर कलंदर्स ने अपने अधिकारिक ट्विट अकाउंट से साझा की है।

पाकिस्तान ने चली चाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत की घरेलू लीग की तर्ज पर पीएसएल खेलने पर तो कामयाब हो गया लेकिन, आईपीएल की जैसी पोपुलरिटी नहीं मिल सकी।देश-विदेश के खिलाड़ी पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट को खेलने से भी डरते है। वहीं इस बार पाकिस्तान ने आईपीएल के फाइनल में भंग डालने की पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, पाक बोर्ड ने पाकिस्तान की मुख्य टीम और पीएसएल की गत विजेता टीम लाहौर कलंदर्स के बीच एक मुकाबला होने वाला है। यह मुकाबला नोर्रोवल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 28 मई को खेला जाएगा। वहीं आईपीएल का फाइनल मुकाबला भी इसी तारीख में खेला जाने वाला है। गौरतलब है कि इस मुकाबले को भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी देखा जाता है। जिससे पाक बोर्ड यह चाहता है कि पाकिस्तान के लोग आईपीएल की जगह पाक टीम का यह मुकाबला देखे।

28 मई को होगा आईपीएल का फाइनल मुकाबला

आईपीएल 2023 का निर्णायक और फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले को देख के लिए फैंस के बीच काफी दिलचस्पी देखी जा रही है। क्योंकि एमएस धोनी की फाइनल जो खेल रही है। धोनी की फैंस की तादाद देखते ही बनती है। उन्होंने सभी टीम के हॉमग्राउंड को पीली जर्सी में तब्दील कर दिया है। हालांकि, अभी तक दूसरी फाइनल टीम का पता नहीं चल सका है। जिसके लिए गुजरात का मुकाबला मुंबई इंडियंस से आज शाम यानी 26 मई को होने वाला है।

Exit mobile version