IPL 2023 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस ग्रैंड लीग को शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। पिछले सीज़न से ही इस लीग में दस टीमें हो गई है। सभी टीमें अपने प्रैक्टिस कैंप लगा चुकी है। भारतीय क्रिकेटर अपने IPL टीमों के साथ जुड़ चुके हैं और अधिकतर विदेशी खिलाड़ी भी जल्द ही अपने टीमों के साथ जुड़ जाएंगे। दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं। अश्विन ने बहुत ही शानदार एंट्री मारी।
साउथ इंडियन अंदाज़ में हुआ अश्विन का स्वागत
वीडियो में नज़र आ रहा है कि अश्विन एक कार से नीचे उतरते हैं और उसके बाद उन्हें नारियल देकर स्वागत किया जाता है। इसके बाद पानी पीते हुए ही अश्विन अन्ना चेस की चाल चलते हैं और इसके बाद वे अपने चश्मे को फिर से खोलकर लगाते है और होटल के अंदर चले जाते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन के इस क्लिप को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा “मास एंट्री।”
Also Read: Anushka Sharma को यूं प्रोटेक्ट करते दिखे Virat Kohli, नजर आई परफेक्ट कपल की जबरदस्त केमेस्ट्री
अब तक ऐसा रहा है अश्विन IPL कैरियर
कई लोगों का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही कमाल की गेंदबाजी करते है। लेकिन आंकड़े इस बात को बिल्कुल गलत साबित करते हैं। अनुभवी फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन IPL के दूसरे सीज़न से इस लीग का हिस्सा बने थे। अब तक वे IPL के कुल 13 सीजन खेल चुके हैं। अश्विन ने IPL इतिहास में कुल मिलाकर अब तक 184 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 157 विकेट चटकाए हैं। उनका गेंदबाज़ी औसत 28.89 का रहा है। वे IPL में हर ओवर में औसतन 6.98 देते है। T20 फोर्मेट में यदि किसी गेंदबाज़ की इकॉनमी 7 तक होता है तो उसे बेहतरीन गेंदबाज़ माना जाता है। वे अपने ओवर में कम रन देकर विपक्षी बल्लेबाज़ों के ऊपर दबाव बनाने का काम करते है। इसका फायदा उनके टीम के दूसरे गेंदबाज़ों को भी मिलता है।