Home विडियो IPL 2023: Sanju Samson ने लगाए नेट में तूफानी छक्के, शॉट देख...

IPL 2023: Sanju Samson ने लगाए नेट में तूफानी छक्के, शॉट देख मैदान पर मचा हल्ला, देखें Video

0
IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। जिसके लिए अब सभी टीमों के खिलाड़ी और कोच स्टाफ अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़ चुका है। वहीं, इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम की उनके घर वापसी हुई है। यानि इस बार आरआर टीम जयपुर के मैदान पर भी मैच खेलेगी। इस बीस आरआर टीम के कप्तान और शानदार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने नेट में जमकर अभ्यास किया और उन्होंने इस दौरान कई बेहतरीन शॉट भी लगाए। सैमसन द्वारा खेले गए शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

संजू ने खेले कमाल के शॉट

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल से पहले नेट में अभ्यास करते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने कई गेंदों को छक्के के लिए भेजा। वहीं, प्रैक्टिस के दौरान संजू को देखने के लिए उनके फैंस का जमावड़ा देखा गया। इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया जिसके कैप्शन में लिखा है ‘एक्शन रिएक्शन’। इसका मतलब यह है कि जब संजू कोई भी शॉट खेल रहे थे मैदान में मौजूद बच्चे जमकर इस शॉट पर हल्ला मचा रहे थे।

Also Read: IND vs AUS: लगातार 0,0,0 पर आउट हुए Suryakumar Yadav को मिला हिटमैन का सपोर्ट, कही यह बड़ी बात

यहां देखें Video:

31 मार्च से खेला जाएगा आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी। पहले मैच में पिछली साल की चैंपियन टीम गुजरात जायंट्स और 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, आरआर का पहला मैच 2 अप्रैल को हैदराबाद के साथ खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 के लिए आरआर की टीम

संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव।

Also Read: 36 साल के Suresh Raina ने दिखाई पावरफुल बल्लेबाजी, 14 गेंदों में कूट दिए 64 रन, देखें Video

Exit mobile version