Home स्पोर्ट्स IPL 2023: 31 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, 10 टीमों...

IPL 2023: 31 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, 10 टीमों के कप्तान का नाम आया सामने, देखें लिस्ट

0
IPL 2023

IPL 2023: क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत इस साल 31 मार्च से होगी। लेकिन इससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई गई हैं और गुरुवार को दो टीमों ने अपने नए कप्तान का एलान किया है। अभी आईपीएल में की शुरुआत होने में एक महीने से ज़्यादा का समय है लेकिन अभी से आईपीएल के बारे में चर्चा शुरू होनी शुरू हो गई है। वहीं, दिल्ली और हैदराबाद की टीम ने अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है।

दिल्ली और हैदराबाद ने बनाया नया कप्तान

आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कुछ टीमों ने बड़ा दाव खेला है और अपनी टीम के लिए नया कप्तान चुना। जिसमें सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम का नाम आता है। हैदराबाद की टीम ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारक्रम को कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत इस बार का आईपीएल नहीं खेल पाएंगे जिसकी वजह से दिल्ली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को कप्तान बनाया है। दिल्ली की टीम ने शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया है।

Also Read: ISSF वर्ल्ड कप में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भारत का बढ़ाया मान, 50 मीटर राइफल में जीता गोल्ड मेडल

12 मैदानों पर खेला जाएगा मैच

इस बार का आईपीएल भारत के 12 मैदानों पर खेला जाएगा जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला के मैदान शामिल हैं। इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी मैदान हैं जिसमें कोरोना माहमारी के बाद फिर से आईपीएल की वापसी हुई है। वहीं कुछ ऐसे मैदान हैं जिसपर पहली बार आईपीएल के मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल 2023 में 10 टीमों के कप्तान

  1. CSK – महेंद्र सिंह धोनी
  2. MI – रोहित शर्मा
  3. RCB – फाफ डु प्लेसिस
  4. GT – हार्दिक पांड्या
  5. KKR- श्रेयस अय्यर
  6. RR – संजू सैमसन
  7. LSG – केएल राहुल
  8. पंजाब किंग्स – शिखर धवन
  9. SRH – एडेन मार्करम

Also Read: Women’s T20 WC: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भी भारतीय टीम को क्यों सता रहा हार का डर, फैंस का टूट सकता है दिल!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version