Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL 2023: इस ऑलराउंडर ने दिया बयान कहा, 'उम्मीद नहीं थी कि...

IPL 2023: इस ऑलराउंडर ने दिया बयान कहा, ‘उम्मीद नहीं थी कि RCB मुझे अपने टीम का हिस्सा बनाएगी’

Date:

Related stories

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL इतिहास की सबसे चर्चित और लोकप्रिय टीमों में से एक है। हालांकि IPL के 15 सीजनों में बैंगलोर की टीम ने एक भी बार भी ट्रॉफी नहीं जीता है। आईपीएल के 16वें सीजन में एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। सीज़न की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। शाहबाज अहमद ने नीलामी के दिन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी बड़ी टीम उनको अपने दल का हिस्सा बनाएगी।

पॉडकास्ट में शाहबाज अहमद ने बताया किस्सा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक पॉडकास्ट में शाहबाज अहमद ने बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी दिग्गजों से भरी हुई टीम में मुझे खेलने का मौका मिल सकता है। नीलामी में खरीद लिए जाने के बाद भी बहुत समय तक मुझे यकीन ही नहीं हुआ। आईपीएल में खेलना हर एक क्रिकेटर का सपना होता है और मैं डोमेस्टिक सीज़न में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। सच कहूँ तो नीलामी के दौरान मैं सोच रहा था कि अगर कोई टीम मेरे ऊपर बोली ना ही लगाए तो अच्छा है क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि IPL में चोट के कारण फिर कोई दिक्कत आए।’

Also Read: Anushka Sharma को यूं प्रोटेक्ट करते दिखे Virat Kohli, नजर आई परफेक्ट कपल की जबरदस्त केमेस्ट्री

शाहबाज अहमद ने नीलामी के दिन का बताया किस्सा

नीलामी के दिन को याद करते हुए शाहबाज ने आगे कहा कि, ‘मेरे साथ खेलने वाले मेरे दोस्त इशान पोरेल को पंजाब की टीम ने खरीद लिया था। जब पहली बार मेरी बारी आई तो मेरे उपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई और मैं इस बात से खुश था। लेकिन जब नीलामी का आखिरी चरण चल रहा था तो मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि मुझे बेंगलोर की टीम ने खरीद लिया है। सभी लोग बहुत खुश थे लेकिन मैं सोच में था कि ये कैसे हो गया।’

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories