Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL 2023: 8 साल से था ये तेज गेंदबाज गुमनाम, अचानक से...

IPL 2023: 8 साल से था ये तेज गेंदबाज गुमनाम, अचानक से विश्व कप के स्क्वॉड में जगह बनाकर मचाई सनसनी!

Date:

Related stories

IPL 2023: आईपीएल 2023 का समापन हो चुका है। इस लीग में कई ऐसे खिलाड़ी ऊभरे है। जो पिछले कई सालो से गुमनामी में गुम होकर बैठे हुए थे। उन खिलाड़ियों को आईपीएल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का नया जज्बा भरा है। वहीं अजिंक्य रहाणे जैसे धाकड़ बल्लेबाज को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के स्क्वॉड में भी शामिल किया गया है। हालांकि, ऐसे भी है जो टीम इंडिया में वापसी को लेकर इस साल आईपीएल में अपने स्तर से भी ज्यादा उच्च कोटी का प्रदर्शन कर चुके है। ऐसे ही खिलाड़ी है तेज गेंदबाज मोहित शर्मा जिन्होंने अपने कमाल की गेंदबाजी से पूरे सीजन में बल्लेबाजो पर कहर ढ़ा रखा था। इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी होना लगभग तय माना जा रहा है। क्या है पूरा मामला आईए जानते है।

मोहित की होगी टीम इंडिया में वापसी

मोहित शर्मा को पिछले साल आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं वो अनसॉल्ड भी रहे थे। उन्होंने इस साल आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम को डरा रखा था। हालांकि, इस घातक गेंदबाज की वापसी ऐसी होगी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। मोहित ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2015 के विश्व कप में खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया से एकदम गायब से हो गए थे। लेकिन, इस साल भारत में 50-50 विश्व कप खेला जाने वाला है। वहीं वह अपने कमाल के खेल से टीम इंडिया में वापसी का पक्का दावा ठोक चुके है। वह आने वाली वेस्टइंडीज सीरीज में भी टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते है। वहीं टी20 में हार्दिक पांड्या उन पर मेहरबान हो सकते है।

ये भी पढ़ें: कभी Vicky Kaushal के लिए यह बॉलीवुड एक्ट्रेस पति को तलाक देने के लिए थी तैयार, इन हसीनाओं संग भी उड़ी अफेयर्स की अफवाहें

आईपीएल में मोहित का गजब का प्रदर्शन

मोहित शर्मा अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते है। वह इस साल गुजरात टाइटंस के लिए किसी संकटमोचन से कम नहीं रहे है। वह अपनी करामाती गेंदबाजी से आईपीएल में सभी टीम को परेशान करते हुए नजर आए है। उन्होंने इस सीजन में कुल 27 विकेट चटकाए है। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी के बाद दूसरे पायदान पर बने रहे थे। हालांकि, वह अपनी टीम को खिताबी जीत नहीं दिला सके।

ये भी पढ़ें: अब पार्लर के खर्चे को कहें ‘बाय’, घर पर इस तरह आसानी से करें Manicure और Pedicure

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories