Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL 2023: इस भारतीय युवा खिलाड़ी में है मुंबई इंडियन्स टीम का...

IPL 2023: इस भारतीय युवा खिलाड़ी में है मुंबई इंडियन्स टीम का कप्तान बनने की काबिलियत- पार्थिव पटेल

Date:

Related stories

IPL 2023: आईपीएल 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। सभी टीमों ने अपने ट्रेनिंग कैंप लगा लिए है और जमकर मेहनत कर रही है। कुछ टीमें अपने प्लेइंग 11 को सेट करने में लगी हुई है। आईपीएल के शुरू होने के पहले ही कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर अपनी राय रख रहे हैं। इन्हीं में से एक है भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल। उन्होंने मुंबई इंडियन्स के युवा बैटर तिलक वर्मा को लेकर एक बहुत बड़ा दावा किया है।

भविष्य में मुंबई इंडियन्स टीम के कप्तान बन सकते है तिलक वर्मा- पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने आईपीएल के पहले एक बड़ा दावा किया है। अपने दिये गये एक बयान में उन्होंने युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है। आपको बता दे कि खुद पार्थिव पटेल भी मुंबई इंडियन्स का हिस्सा रह चुके है। तिलक वर्मा अभी पिछले साल ही मुंबई इंडियन्स टीम के साथ जुड़े है। उन्होंने अपने पहले सीज़न में ही सभी क्रिकेट फैंस को काफी ज़्यादा प्रभावित किया था। उन्होंने 2022 के आईपीएल सीज़न में कुछ छोटी पर काफी असरदार पारियां खेली। क्रिकेट बिरादरी में उनकी काफी प्रशंसा हुई थी। उनके प्रतिभा को देखते हुए ही मुंबई इंडियन्स ने 2023 के आईपीएल सीज़न के लिए उनको रिटेन किया था। पार्थिव पटेल का मानना है कि तिलक वर्मा के पास टीम को लीड करने की काबिलियत है। भविष्य में वे मुंबई इंडियन्स के कप्तान भी बन सकते है। आईपीएल का उद्देश्य भी युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को मौका देना ही है।

Also Read: GG VS RCB WPL 2023: DAYALAN HEMALATHA ने एक पैर मोड़ लगाया गजब का छक्का, VIDEO देख बोल उठेंगे वाह क्या शॉट है

पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा के क्रिकेट शो में रखी अपनी बात

शो के इस पैनल में पार्थिव पटेल के अलावा स्कॉट स्टाइरिस, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, क्रिस गेल और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी शामिल थे। आपको बता दे कि जियो सिनेमा एप के माध्यम से आप इस सीज़न के सभी आईपीएल मैचों का सीधा प्रसारण बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories