Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंIPL 2024, CSK vs LSG: पेबैक सप्ताह में सुपर्स का मुक़ाबला, जानें...

IPL 2024, CSK vs LSG: पेबैक सप्ताह में सुपर्स का मुक़ाबला, जानें पिच रिपोर्ट, आँकड़े और ड्रिम-11 की संभावित टीमें

Date:

Related stories

IPL 2024, CSK vs LSG: आईपीएल 2024 का आधा सीजन बीत जाने के बाद पेबैक सप्ताह शुरू हो चुका है। इसी बीच आज शाम 7.30 बजे चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल के दो सुपर्स का मुक़ाबला होना है। सुपर्स यानि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच इस सीजन में आज फिर ज़बरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले हुए मैच में सुपर जाएंट्स ने अपने घर में सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया था। आज दिखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई अपने हार का बदला ले पाती है या नहीं।

प्वाइंट्स टेबल में आगे है चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स भले हीं पिछले मैच में लखनऊ से हार गई हो, लेकिन वह नेट रन रेट ज्यादा होने के कारण प्वाइंट्स टेबल में आगे है। पिछले मुकाबले में रुतुराज की टीम को विकेट निकेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था और ओपनिंग ऑर्डर भी नाकाम साबित हुआ था। इसके अलावा क्विंटन डि कॉक का छुटा कैच बड़ी गलती साबित हुई थी। लेकिन, आज वह ग़लती रुतु नहीं दोहराना चाहेंगे और आज अपने घर में कमबैक करने की हर कोशिश करते दिख सकते हैं।

क्या ओपनिंग जोड़ी आज कर पाएगी शतकीय साझेदारी?

लखनऊ में हुए मुकाबले में केएल राहुल और डि कॉक के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी, जिन्होंने 177 के टारगेट वाला मैच लगभग चेन्नई के हाथ से छिन लिया था। आज भी इस ओपनिंग जोड़ी से ऐसी उम्मीदें की जा सकती हैं। इसके अलावा बॉलिंग में स्पिनर्स आज कम रन देकर और विकेटें लेने की कोशिश कर सकतें हैं।

CSK vs LSG: पिच रिपोर्ट

Chepauk Stadium Pitch
Chepauk Stadium Pitch

चेन्नई के चेपॉक की पिच इस साल हर मैच अलग देखने को मिली है। पिछले तीन मुकाबलों में यहां पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को फायदा मिला है, इसके अलावा मैच में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को डिऊ के कारण रन बनाने में आसानी होगी। आज के मैच में पिच पर 200+ का टारगेट चेज करने को मिल सकता है।

CSK vs LSG:आमने-सामने की रिपोर्ट

चेपॉक में अबतक दोनों टीमों के बीच 1 हीं मैच देखने को मिल सका है, जिसमें चेन्नई ने बाजी मारी थी। हालांकि अबतक हुए मुकाबलों में दोनों के बीच लखनऊ भारी पड़ी है। लेकिन चेन्नई में चेन्नई को हराना जाएंट्स के लिए टेढी खीर होगी।

कुल मैच4
CSK जीती1
LSG जीती2
कोई रिजल्ट नहीं1

LSG की संभावित प्लेयिंग 11

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मैट हेनरी, यश ठाकुर।

इंपैक्ट प्लेयर: नवीन-उल-हक

CSK की संभावित प्लेयिंग 11

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।

इंपैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी

ड्रीम11 टीम के लिए फेंटेसी टीम

यहां CSK vs LSG ड्रीम-11 के लिए दाे फेंटेसी टीमें दी गईं हैं, इसके आधार पर आप आज के मैच के लिए विचार कर सकते हैं:

ड्रीम11 के लिए टीम 1

भूमिकाएँखिलाड़ी
विकेटकीपरकेएल राहुल, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज़रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडररवींद्र जडेजा, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाजमथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान, रवि बिश्नोई
कप्तानरवींद्र जडेजा
उप-कप्ताननिकोलस पूरन
CSK vs LSG
CSK vs LSG

ड्रीम11 के लिए टीम 2

भूमिकाएँखिलाड़ी
विकेटकीपरकेएल राहुल, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज़रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, आयुष बदोनी
ऑलराउंडररवींद्र जडेजा, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाजमथीशा पथिराना, रवि बिश्नोई, मुस्तफिजुर रहमान
कप्तानकेएल राहुल
उप-कप्तानशिवम दुबे
CSK vs LSG
CSK vs LSG

यहां दी गईं टीमें अनुमान के आधार पर बनाए गए हैं, कृपया अपनी तरफ से इसे जाँच लें। आपको बता दें, लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs LSG) के बीच मैच 23 अप्रैल को आज शाम 7.30 बजे एम. ए. चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। इसे आप जियो सिनेमा ऐप या टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories