IPL 2024, KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL का 42वां मुकाबला आज इडेन गार्डेन में खेला जाएगा। कोलकाता के हालिया फॉर्म को देखते हुए ये कहना बिल्कुल ग़लत नहीं होगा कि पंजाब द्वारा उसे हराना टेढी खीर होगी। लेकिन पंजाब किंग्स, नाईट राइडर्स को हराकर प्लेऑफ में बने रहने का दावा पेश करेगी, वहीं कोलकाता की टीम टॉप-2 में अपनी जगह मजबुत करेगी।
इडेन गार्डेंस में कोलकाता का लगातार चौथा मैच
कोलकाता का यह अपने घर इडेन गार्डेंस में लगातार चौथा मैच होगा, जिसमें अपनी जीत के बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में अपनी जगह मजबुत करेगी। इससे पहले हुए मैच में केकेआर ने आरसीबी को 1 रन के करीबी मामले से हराया था। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को कड़े टक्कर के बाद अंतिम बॉल पर हराया था।
प्वाइंट्स टेबल में नौवां स्थान पर पंजाब किंग्स
कोलकाता से मैच के पहले पंजाब किंग्स की टीम 2 जीत के साथ नौवें पोजीशन पर है, लेकिन टीम आज के मैच में बेहतर करने का प्रयाश करेगी। किंग्स को शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा से ताबड़तोड़ बैटिंग की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा कप्तान सैम करन बॉलिंग में सुधार की कोशिश कर सकतें हैं।
KKR vs PBKS की पिच रिपोर्ट
कोलकाता नाइट राईडर्स के होम ग्राउंड की पिच एक हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना है। इसलिए, पहले बैटिंग करने वाली टीम 200+ का टारगेट देना चाहेगी। हालांकि जिसतरह पिछले कुछ मैचों में हाई टारगेट भी चेज हुए, उस तरह से कुछ भी 200 का टारगेट भी सेफ नहीं होगा।
KKR vs PBKS: आमने- सामने की रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच हुए अबतक के मुकाबलों में कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। इसके अलावा अपने होमग्राउंड का फायदा नाइट राइडर्स की टीम उठा सकती है।
कुल मैच | 32 |
KKR जीती | 21 |
PBKS जीती | 11 |
KKR की संभावित प्लेयिंग 11
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
PBKS की संभावित प्लेयिंग 11
सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
ड्रीम11 टीम की फेंटेसी टीम
यहां ड्रीम-11 के लिए दाे फेंटेसी टीमें दी गईं हैं। इसके आधार पर आप आज के मैच के लिए विचार कर सकते हैं:
ड्रीम11 के लिए टीम 1
भूमिकाएँ | खिलाड़ी |
विकेटकीपर | फिल साल्ट, जितेश शर्मा |
बल्लेबाज़ | श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा |
ऑलराउंडर | आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, सैम करन |
गेंदबाज | हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा |
कप्तान | सुनील नरेन |
उप-कप्तान | जितेश शर्मा |
ड्रीम11 के लिए टीम 2
भूमिकाएँ | खिलाड़ी |
विकेटकीपर | फिल साल्ट, जितेश शर्मा |
बल्लेबाज़ | श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा |
ऑलराउंडर | आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, सैम करन |
गेंदबाज | हर्षल पटेल, वरुण चक्रवर्ती |
कप्तान | आंद्रे रसेल |
उप-कप्तान | शशांक सिंह |
यहां दी गईं टीमें अनुमान के आधार पर बनाए गए हैं, कृपया अपनी तरफ से इसे जाँच लें। आपको बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच 26 अप्रैल को आज शाम 7.30 बजे इडेन गार्डेंस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता में खेला जाएगा। इसे आप जियो सिनेमा ऐप या टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।