Sunday, December 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL 2024, LSG vs DC Match 26: कौन किस पर भारी, जानें...

IPL 2024, LSG vs DC Match 26: कौन किस पर भारी, जानें पिच रिपोर्ट, आँकड़े और ड्रिम-11 की संभावित टीमें

Date:

Related stories

IPL 2024, LSG vs DC Match 26: इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL) के 26वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का मुक़ाबला खेला जाएगा। यह मुक़ाबला के.एल राहुल की अगुवाई वाली LSG के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुक़ाबले में दिलचस्प बात यह होगी कि एक जमाने के गहरे मित्र रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर भी आपस में भिड़ेंगे। आपको बता दें, रिकी और लैंगर क्रमश: दिल्ली और लखनऊ टीमों के हेड कोच हैं।

LSG के होमग्राउंड पर हराना DC के लिए चुनौती

ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स का परफॉर्मेंस इस साल कुछ अच्छा नहीं रहा है। DC पिछले 5 मैचों में मात्र एक मैच हीं जीत सकी है। ऐसे में दिल्ली के लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। हालांकि जबरदस्त फॉर्म में दिख रही LSG से जीतना दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान नहीं होगा।

फिलहाल दिल्ली की बैटिंग लाइनअप ठीक चल रही है। लेकिन उन्हें बॉलिंग अटैक पर काम करने की ज़रुरत दिख रही है। ऐसे में देखने लायक होगा कि कप्तान ऋषभ आज के मैच में क्या खास करते हैं।

अपनी जीत का चौका लगाना चाहेंगे राहुल

लखनऊ फिलहाल 4 मैचों में 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज़ है। ऐसे में कप्तान इस मैच में जीत का चौका लगाना चाहेंगे। अगर अभी की बात करें तो LSG की टीम काफी शानदार और संतुलित दिख रही है।

LSG vs DC: पिच रिपोर्ट

लखनऊ के ईकाना स्टेडियम की पिच में अब-तक कोई खास सेट पैटर्न नहीं दिखा है। क्योंकि पिछले दो मैचों के हिसाब से पहले बैटिंग करने वाले टीमों को फायदा मिला है। हालांकि यह पिच कभी-कभी बॉलिंग के लिए अच्छी मानी जाती है।

LSG vs DC: आमने-सामने की रिपोर्ट

अब तक हुए LSG vs DC मैचों में लखनऊ का पलड़ा ज्यादा भारी है। हालांकि दिल्ली इस इतिहास को आज पलटने की सोचेगी।

कुल मैच3
LSG जीती3
DC जीती0

एलएसजी बनाम डीसी अनुमानित प्लेयिंग-11

एलएसजी की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, एम. सिद्धार्थ।

डीसी की संभावित प्लेइंग-11

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, एनरिच नोर्टजे, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

ड्रीम11 टीम के लिए भविष्यवाणी

यहां LSG vs DC ड्रीम-11 के लिए दाे भविष्यवाणी टीमें हैं। इसके आधार पर आप आज के मैच के लिए विचार कर सकते हैं:

LSG vs DC ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम 1

भूमिकाएँखिलाड़ी
विकेटकीपरनिकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, ऋषभ पंत
बल्लेबाज़डेविड वार्नर, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडरअक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाजयश ठाकुर, एनरिच नोर्टजे, खलील अहमद
कप्तानडेविड वार्नर
उप-कप्तानक्विंटन डी कॉक

LSG vs DC ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम 2

भूमिकाएँखिलाड़ी
विकेटकीपरनिकोलस पूरन, केएल राहुल, ऋषभ पंत
बल्लेबाज़डेविड वार्नर, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडरअक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाजयश ठाकुर, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
कप्तानट्रिस्टन स्टब्स
उप-कप्तानऋषभ पंत

यहां दी गईं टीमें अनुमान के आधार पर बनाए गए हैं, कृपया अपनी तरफ से इसे जाँच लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories