IPL 2024, PBKS vs MI: क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है, जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है और मैच को जीतने के लिए पूरे टीम का एकजुट होकर खेलना बहुत ज़रूरी होता है। लेकिन, कभी-कभी कुछ प्लेयर्स अकेले ऐसा परफॉर्म कर जातें है कि पूरे मैच का कायापलट हो जाता है।
आज आईपीएल का 33वां मैच पंजाब के मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। तो, आज के कड़े मुकाबले में कौन होंगे वो 5 खिलाड़ी जिनसे धाकड़ बैटिंग और कहर बरपाने वाली बॉलिंग की उम्मीद की जा सकती है?
5. शशांक सिंह
ऑक्शन के समय एक प्लेयर जो गलती से पंजाब टीम से जुड़ गया, लेकिन अब इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है कि आज के मैच को जीताने में ‘की प्लेयर’ तक साबित हो सकता है। शशांक सिंह (Shashank Singh) ने पिछले कुछ मैचों में दिखा दिया है कि उनमें हारा हुआ मैच जीताने की अवश्वसनीय प्रतिभा है और आज के मैच में भी उनसे ऐसी हीं उम्मीद है।
4. हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और बॉलिंग व बैटिंग दोनों से विपक्षी टीम पर कहर ढाने में माहिर हैं। हालांकि आजकल मुंबई इंडियंस के लगातार मैच गंवाने के चलते वह काफी ट्रोल हो रहें हैं और इसका असर कभी-कभी उनके परफॉर्मेंस पर भी देखने के मिल रहा है।
3. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पंजाब किंग्स की ओर से खेलतें हैं और आजकल शानदार बॉलिंग कर रहें हैं, जिसकी वजह से यह पर्पल कैप की रेस में भी हैं। अर्शदीप भी उन प्लेयर्स में शामिल हैं जो बहुत हीं कम समय में अपने परफॉर्मेंस के आधार पर काफी फेमस हो गए। यह खिलाड़ी अपने फास्ट और डेथ ओवरों में किफायती बॉलिंग के लिए जाना जाता है।
2. जस्प्रित बुमरा
तेज गेंदबाज जस्प्रित बुमरा (Jasprit Bumrah) अपने सटीक यॉर्कर और पावरप्ले में अहम विकेट लेने के लिए जाने जातें हैं। बुमरा के नाम 7.39 के इकॉनमी से IPL में 145 विकेट हैं। IPL 2024 में भी उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं।उनकी इस तरह की परफॉर्मेस हम आज के मैच में भी देख सकतें हैं।
1. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज के मैच के ‘की प्लेयर’ साबित हो सकतें हैं। आपको बता दें, हिटमैन पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ मात्र 61 गेंदों में शानदार शतक जड़ा था। हिटर के नाम इंडियन लीग में 2 शतक और 42 अर्धशतक है और वह कभी भी मैच का रुख पलटने की क़ाबिलियत रखतें हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।