Sunday, December 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL 2024, RCB vs SRH: बंगलोर में किसकी गूंजेगी दहाड़? जानें पिच...

IPL 2024, RCB vs SRH: बंगलोर में किसकी गूंजेगी दहाड़? जानें पिच रिपोर्ट, आँकड़े और ड्रिम-11 की संभावित टीमें

Date:

Related stories

IPL 2024, RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 30वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराईज़र्स हैदराबाद के बीच एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान रॉयल चेलेंजर्स इस मैच को किसी भी हाल में जीतने का पूरा प्रयाश करेगा, वहीं सनराइज़र्स भी अपनी जीत के साथ में पॉइंट्स टेबल में 2 अंक और बढ़ाना चाहेंगे। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में SRH चौथे तो, RCB सबसे नीचे दशवें क्रम पर है।

RCB को गेंदबाजी में लानी होगी सुधार

IPL 2024, RCB vs SRH मैच के लिए बंगलोर टीम को गेंदबाजी में सुधार की आवश्यकता है। क्योंकि, इस सीजन में देखा गया है कि मैच भले ही हाईस्कोरिंग रहा हो, लेकिन RCB उसे डिफेंड करने में असफल रही है। टीम की तरफ से अबतक विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें हैं। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।

क्या SRH की टीम मचाएगी कोहराम?

SRH की टीम में हेनरिक क्लासेन, एडम मार्करम और खुद कप्तान पैट कमिन्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। इसलिए बंगलोर में एक हाई स्कोरिंग गेम की उम्मीद की जा सकती है। फिलहाल हैदराबाद की टीम काफी संतुलित है, इसलिए टीम गेम अपने नाम करने की पूरी उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी।

RCB vs SRH पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर इस सीजन हुए मैचों में अबतक बाद में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिला है। पिच हाई स्कोरिंग है, बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है।

RCB vs SRH आमने- सामने की रिपोर्ट

अबतक हुए कुल मैचों में दोनों टीमों का मिला-जुला रिकॉर्ड है। हालांकि हैदराबाद को कुल मचों में ज्यादा फायदा मिला है, तो वहीं चिन्नास्वामी में बंगलोर को फायदा मिला है। वहीं, 1 मैच रद्द भी हुआ है।

कुल मैच23
RCB जीती10
SRH जीती12

RCB vs SRH की अनुमानित प्लेइंग 11

RCB की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

इम्पैक्ट प्लेयर: सौरव चौहान

SRH की संभावित प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी

ड्रीम11 टीम के लिए भविष्यवाणी

यहां RCB vs SRH ड्रीम-11 के लिए दाे भविष्यवाणी टीमें हैं। इसके आधार पर आप आज के मैच के लिए विचार कर सकते हैं:

RCB vs SRH ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम 1

भूमिकाएंखिलाड़ी
विकेटकीपरहेनरिक क्लासेन, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाजविराट कोहली, ट्रेविस हेड, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक शर्मा
ऑल-राउंडर्सएडेन मार्करम, विल जैक्स, नितीश रेड्डी
गेंदबाजपैट कमिन्स, भुवनेश्वर कुमार
कप्तानविराट कोहली
उप-कप्तानट्रेविस हेड

RCB vs SRH ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम 2

भूमिकाएंखिलाड़ी
विकेटकीपरहेनरिक क्लासेन
बल्लेबाजविराट कोहली, ट्रेविस हेड, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक शर्मा
ऑल-राउंडर्सएडेन मार्करम, विल जैक्स, नितीश रेड्डी
गेंदबाजपैट कमिन्स, भुवनेश्वर कुमार, रिस टोप्ले
कप्तानअभिषेक शर्मा
उप-कप्तानविल जैक्स

यहां दी गईं टीमें अनुमान के आधार पर बनाए गए हैं, कृपया अपनी तरफ से इसे जाँच लें।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories