IPL 2024 RR vs PBKS: राजस्थान के दूसरे होमग्राउंड गुवाहाटी में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी। देखा जाए तो आज का मैच बस एक फॉर्मेलिटी के लिए दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे। क्योंकि, जहाँ राजस्थान की टीम जहां प्लेऑफ में पहले ही क्वालीफाई हो चुकी है, वहीं पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
इसलिए इस मैच का दोनों की स्थिति से कोई सुधार की गुंजाइश नहीं है। हालांकि राजस्थान आज का मैच जीतकर अपने स्थान को मजबूत कर सकता है। वहीं, अगर पंजाब जीतती है तो पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर जाकर अपनी इज्ज़त बचा सकने में कामयाब होगी।
दोनों टीमों के टॉप स्कोरर
रॉयल्स की टीम से कप्तान संजू सैमसन टीम के टॉप स्कोरर हैं, जिन्होंने सीजन में अबतक 12 मैचों में 486 रन बनाएं हैं। और, रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, जिन्होंने सीजन में टीम की तरफ से 15 विकेट लिए हैं।
अगर पंजाब की बात की जाए तो शशांक सिंह ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं। उन्होंने टीम के 12 मैचों में 352 रन का योगदान दिया है। पर्पल कैप के दावेदार हर्षल पटेल PBKS के टॉप विकेटटेकर हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 20 विकेट निकाले हैं और जस्प्रित बुमराह के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं।
RR vs PBKS: गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी स्थित बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम बल्लबाजो के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यहाँ गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है, जिस कारण चौके-छक्कों की बरसात होने की संभावना होगी। हालांकि बढ़ते रात के साथ यहां ओंस अगर रोल प्ले करती है, जिस कारण टॉस जितने वाली टीमें चेज करना पसंद कर सकतीं हैं।
RR vs PBKS: हेड टू हेड
IPL में दोनों टीमों (RR vs PBKS) के बीच अबतक 27 मुकाबले हुए हैं, जिसमें राजस्थान को टीम का पलड़ा भारी रहा है। वहीं, गुवाहाटी के मैदान पर भी दोनों टीमों के बीच 1 मैच हुआ है, जहां पंजाब को 5 रन से जीत मिली थी। आपको बता दें, इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को उसके घर में 3 विकेट से हराया था।
कुल मैच | 27 |
RR जीती | 16 |
PBKS जीती | 11 |
RR की संभावित प्लेयिंग 11
यशस्वी जायसवाल, तनुश कोटियन, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
PBKS की संभावित प्लेयिंग 11
प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विधवार्थ कावेरप्पा, अर्शदीप सिंह।
ड्रीम11 टीम की फेंटेसी टीम
यहां ड्रीम-11 के लिए दाे फेंटेसी टीमें दी गईं हैं। इसके आधार पर आप आज के मैच के लिए विचार कर सकते हैं:
ड्रीम11 के लिए टीम 1
ड्रीम11 के लिए टीम 2
यहां दी गईं टीमें अनुमान के आधार पर बनाए गए हैं, कृपया अपनी तरफ से इसे जाँच लें। आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच आज शाम 7.30 बजे से राजस्थान के दूसरे होमग्राउंड गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे आप जियो सिनेमा ऐप या टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।