IPL 2024, SRH vs RCB: जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 शुरू हुआ था, तब किसी ने सोंचा भी नहीं होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम के सबसे बड़े टोटल (263) का रिकॉर्ड कोई भी टीम तोड़ पाएगी। लेकिन, आईपीएल के 17वें सीजन में यह रिकॉर्ड एक बार नहीं बल्कि 4 बार टूटा। इस बार छक्के-चौकों की जैसी भरमार देखने को मिली है, उस हिसाब से लग रहा है कि बल्लेबाजों को किसी भी बॉलर से आउट होने का खतरा नहीं है और वो बेखौफ़ हवाई फायर कर रहें हैं।
प्लेऑफ वीक में आज RCB और SRH का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों के बीच हुए पिछले मुकाबले में RCB को 25 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। आज के मैच में देखना दिलचस्प होगा कि बंगलोर की टीम आज मैच में बाजी मारती है या हैदराबाद से एक बार फिर मुंह की खानी पड़ेगी।
हैदराबाद एक और बड़ा टोटल बनाने को तैयार
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में जैसी धुंआधार पारी खेली है, उस हिसाब से लग रहा है कि RCB के खिलाफ बनाए 287 का रिकॉर्ड भी इसी सीजन में टूट जाएगा। SRH के ओपनर ट्रेविस हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा भी था कि उनका टारगेट 300+ रन का है और उनकी ताबड़तोड़ पारी पर कोई शक़ भी नहीं किया जा सकता है। ट्रेविस के अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी इस सीजन में बेहतरिन पारी खेली है और कप्तान पैट कमिंस के विकेट टेकींग एबिलिटी इस साल ग़दर मचा रही है। आपको बता दें, अगर आज का मैच भी SRH जीत जाती है तो टॉप-2 में शामिल हो जाएगी।
RCB के लिए आज करो या मरो का फैसला
IPL 2024 में आज RCB के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा यानि अगर आज का मैच भी रॉयल चैलेंजर्स हार जाती है तो उसे प्लेऑफ में जगह नहीं मिलेगा। आपको बता दें, RCB को इस साल 8 में से 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, और टीम सिर्फ पंजाब किंग्स से 4 विकेट से जीतने में सफल हो पाई थी। इस लिहाज से बंगलोर के लिए आज का मैच अहम होने वाला है। पिछले मुक़ाबले में हैदराबाद ने फाफ की टीम को भले हीं हरा दिया था लेकिन दोनों के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।
SRH vs RCB की पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकुल मानी जाती है और आज भी टीमों द्वारा यहां चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। मुंबई के खिलाफ हैदराबाद ने यहीं 277 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। टॉस जीतने वाली टीम रात में ओंस के कारण गेंदबाजी लेने का फैसला कर सकती है, क्योंकि पिच पर 32 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली तो 40 में चेज करने वाली टीम को फायदा मिला है।
SRH vs RCB: आमने- सामने की रिपोर्ट
अगर बात करें दोनों टीमों के आमने-सामने के रिपोर्ट की तो बंगलोर की तुलना में हैदराबाद को ज्यादा मैचों में जीत मिली है। दोनों के बीच हुए पिछले मुकाबले में 287 रनों का विशाल स्कोर IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।
कुल मैच | 24 |
RCB जीती | 10 |
SRH जीती | 13 |
बेनतीजा | 1 |
SRH की संभावित प्लेयिंग 11
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
RCB की संभावित प्लेयिंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
ड्रीम11 टीम के लिए फेंटेसी टीम
आज के मैच में पहले बॉलिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। यहां ड्रीम-11 के लिए दाे भविष्यवाणी टीमें हैं। इसके आधार पर आप आज के मैच के लिए विचार कर सकते हैं:
ड्रीम11 के लिए टीम 1
भूमिकाएँ | खिलाड़ी |
विकेटकीपर | हेनरिक क्लासेन, दिनेश कार्तिक |
बल्लेबाज़ | विराट कोहली, ट्रेविस हेड, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक शर्मा |
ऑलराउंडर | एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी |
गेंदबाज | पैट कमिन्स, भुवनेश्वर कुमार, मो. सिराज |
कप्तान | विराट कोहली |
उप-कप्तान | ट्रेविस हेड |
ड्रीम11 के लिए टीम 2
भूमिकाएँ | खिलाड़ी |
विकेटकीपर | हेनरिक क्लासेन, दिनेश कार्तिक |
बल्लेबाज़ | विराट कोहली, ट्रेविस हेड, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक शर्मा |
ऑलराउंडर | एडेन मार्करम, विल जैक्स, नितीश रेड्डी |
गेंदबाज | पैट कमिन्स, मो. सिराज |
कप्तान | हेनरिक क्लासेन |
उप-कप्तान | विराट कोहली |
यहां दी गईं टीमें अनुमान के आधार पर बनाए गए हैं, कृपया अपनी तरफ से इसे जाँच लें। आपको बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच मैच 25 अप्रैल को आज शाम 7.30 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। इसे आप जियो सिनेमा ऐप या टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।