Sunday, December 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL 2024: क्या अबकी बार आईपीएल होगा देश से बाहर ? मीडिया...

IPL 2024: क्या अबकी बार आईपीएल होगा देश से बाहर ? मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Date:

Related stories

Diwali 2024: Virat Kohli से लेकर Rishabh Pant और MS Dhoni तक, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने दिवाली को कैसे बनाया यादगार?

Diwali 2024: 31 अक्टूबर यानी बीते कल दिवाली पर्व बेहद धूम-धाम के साथ देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया गया। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स ने बढ़-चढ़कर दिवाली (Diwali 2024) उत्सव में हिस्सा लिया।

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का अगला संस्करण देश से बाहर होने की संभावना है। आपको बता दें कि अगले साल 2024 लोकसभा इलेक्शन होने वाले हैं। ऐसे में देश में सुरक्षा के नजरिये से आईपीएल का 2024 संस्करण विदेश में आयोजित किया जा सकता है।

आईपीएल का अगला संस्करण हो सकता है देश से बाहर

आईपीएल का अगला संस्करण देश से बाहर आयोजित करने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 लोकसभा इलेक्शन को देखते हुएआईपीएल का 2024 संस्करण विदेश में आयोजित करने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि आईपीएल का 2009 और 2021 संस्करण भारत से बाहर आयोजित किया जा चुका है।

चेन्नई सबसे सफल टीम

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक रही है। आपको बता दें कि 2010 का आईपीएल संस्करण जीतने के बाद टीम ने साल 2011 ,2018 ,2021 और 2023 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके अलावा टीम पांच बार आईपीएल में उपविजेता भी रह चुकी है।

धोनी की टीम ने जीता था 2023 आईपीएल का संस्करण

2023 के आईपीएल फाइनल में महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब पांचवी बार अपने नाम किया था। आपको बता दे कि चेन्नई ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर यह खिताब जीता था। महेंद्र सिंह धौनी भारतीय टीम के साथ साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी सफल कप्तान रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2009 में आईपीएल के सभी मैच साउथ अफ्रीका की धरती पर आयोजित किये गए थें तो वहीं साल 2014 और 2021 के दौरान इस टूर्नामेंट को यूनाइटेड अरब अमीरात में आयोजित करवाया गया था ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories