Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL Viral Video: Shubman Gill ने किया ऐसा एड जिसे देख फैंस...

IPL Viral Video: Shubman Gill ने किया ऐसा एड जिसे देख फैंस हुए हैरान, देखें Video

Date:

Related stories

IPL Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभगन गिल ने जमकर रन बरसाए है। इस बीच शुभमन गिल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह रोहित शर्मा के साथ के अधेड़ सेठ का रोल करते दिखाई दे रहे है। गिल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

गिल ने किया सेठ का रोल

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस सीजन जमकर बोला है। लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अधेड़ व्यक्ति का रोल करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, गिल एक एड की शूटिंग के दौरान निकली मुछं लगाई है और सफारी सूट पहना है। सफारी में उनको देखकर यह कहना मुश्किल होगा कि वह एक युवा बल्लेबाज है। एड में उन्होंने एक पीए का रोल किया है। जिसमें वह कह रहे हैं सर बता दीजिएगा अगर कोई रोल चाहिए होगा तो, हम पूरा रेडी है पीए का रोल करने के लिए। गिल के इस एड शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

AlsoRead: RCB VS KKR IPL 2023: बैंगलोर में कोलकाता की ‘रॉयल’ जीत, Varun-Andre के सामने नहीं टिक पाई कोहली एंड कंपनी

आईपीएल 2023 गिल के लिए रहा शानदार 

शुभमन गिल के लिए आईपीएल 2023 बेहद शानदार रहा है। इस सीजन गिल ने 7 मुकाबले खेले है। इन सात मुकाबलों ने उन्होंने 40 से अधिकी की औसत से 284 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली है। वहीं आईपीएल 2023 में गिल का बेस्ट स्कोर 67 रन रहा है। शुभमन गिल के ओवर ऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 81 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 33 की औसत से 2184 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली है। जब आईपीएल का बेस्ट स्कोर 96 रन रहा है।

AlsoRead: RCB VS KKR IPL 2023: बैंगलोर में कोलकाता की ‘रॉयल’ जीत, Varun-Andre के सामने नहीं टिक पाई कोहली एंड कंपनी

Divyanshu Rao
Divyanshu Raohttp://www.dnpindiahindi.in
दिव्यांशु राव DNP INDIA Hindi में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हैं। दिव्यांशु पिछले तीन साल से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वे स्पोर्ट्स बीट पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे ईटीवी भारत में काम कर चुके हैं।

Latest stories