Thursday, October 24, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL Viral Video: आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज की पिटाई कर,Rilee Rossouw...

IPL Viral Video: आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज की पिटाई कर,Rilee Rossouw ने गेंद को बाहर फेंक कराई आसमान की सैर

Date:

Related stories

क्या पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी Mohammad Amir बन पाएंगे IPL का हिस्सा, जानिए इस दावे में कितना है दम

Mohammad Amir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारतीय क्रिकेट का वो लीग है जिसने वैश्विक क्रिकेट के मंच पर खूब लोकप्रियता हासिल की है। इसकी खास वजह है इस दौरान खिलाड़ियों को दिया जाने वाला पुरस्कार व इसकी अन्य भव्यता

IPL Viral Video: आईपीएल 2023 में 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने पंजाब को 5 विकेट से हार थमाई इस जीत के हीरो बाये हाथे के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो रहे। उन्होंने अपनी आतिशी पारी से फैंस को नाखून चबाने पर मजबूर कर दिया। लेकिन, इसी बीच उन्होंने इस मुकाबले मे एक ऐसा छक्का मारा जो सीदे ग्राउंड से बाहर जा गिरा। छक्का इतना शानदार था कि तेज गेंदबाज सैम कुर्रन के होश उड़ गए। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

राइली रूसो ने जड़ा ग्राउंड से बाहर गगनचुंबी छक्का

दरअसल,पारी का 15वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंदकी कमान तेज गेंदबाज सैम कुर्रन के हाथ में थी। वही स्ट्राइकर एंड पर राइली रूसो बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंदो का स्टेडियम के बाहर दे मारा। शॉट् इतना गजब का था कि खुद सैम कुर्रन भी हक्के-बक्के रह गए। वहीं राईली रूसो की खुशी का कोई ठीकाना ही नहीं रहा। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

रूसो ने खेला जबरदस्त पारी

गौरतलब हैै कि रूसो इस मुकाबलेमें अपनी असली फॉर्म में नजर आए। उन्होंने पंजाब के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा। जिसकी उन्होंने अपने बल्ले से सुता नही की। खासतौर पर पंजाब के 18 करोड़ी सैम कुर्रन की तो धज्जिजाया ही उड़ा कर रख दी। रूसो ने 37 गेंदो का सामना करते हुए 82 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories