IPL Viral Video: आईपीएल का 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के गढ़ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। पहल बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने आरसीबी को 187 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने ऑरेंज आर्मी के गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। उनकी शतकीय पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कोहली शतक जड़ने के बाद बेहद शानदार अंदाज में जश्न मनाते हुए कैमरे में कैद हुए। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
विराट कोहली ने मनाया शतक का जश्न
विराट कोहली आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने अपने खेल से कोहराम मचा के रखा हुआ है। इसी बीच उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाज की करो या मरो के मुकाबले में धज्जियां उड़ा कर रख दी है। उन्होंने इस आईपीएल के सीजन का अपना पहला शतक जड़ा। कोहली ने अपना यह शतक छक्का मार कर पूरा किया। छक्का मारते के साथ ही कोहली भावुक हो गए। और फाफ के गले जा लगे। इसके बाद उन्होंने अपने बल्ले को हवा में लहराया, हेल्मेट को चूमा और घुटने के बल जमीन पर बैठे कर दर्शको का धन्यवाद किया। वहीं इसके बाद एक बार फिर फाफ के साथ गले मिलते हुए नजर आए। इस बार लगभग 1 मिनट तक दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे से लिपट कर पारी की सरहाना करते हुए नजर आए। वहीं डग आउट में बैठे हुए आरसीबी के खिलाड़ी और मैनेजमेंट ने सिर झुका कर उनका अभिवादन किया। हालांकि, अगली ही गेंद पर कोहली भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए। और पवेलियन में जाते वक्त सभी खिलाड़ी ने उनका स्वागत बेहद शानदार तरीके से किया।
कोहली ने खेली शानदारा पारी
किंग कोहली हैदराबाद के खिलाफ एक अलग रूप में नजर आए। उन्होंने आते ही मेंजबान टीम के गेंदबाजी क्रम की कमर तोड़ कर रख दी। खासतौर पर अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की। उन्होंने उनके एक ओवर में 20 रन ठोके। वहीं उन्होेने इस मुकाबले में 63 गेेंदो का सामना करते हुए 100 रनों की ताबतोड़ पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वी उनका स्ट्राइक रेट 158 के पार का रहा। वहीं कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले 6-6 शतक के साथ क्रिस गेल की बराबरी परआ गए है। वहीं इस मुकाबले को आरसीबी ने 8 विकेट से जीता।