Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL Viral Video: मैच शुरू होने से पहले फैंस ने CSK की...

IPL Viral Video: मैच शुरू होने से पहले फैंस ने CSK की बस का किया घेराव, MS dhoni की एक झलक पाने के लिए हुए पागल

Date:

Related stories

Diwali 2024: Virat Kohli से लेकर Rishabh Pant और MS Dhoni तक, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने दिवाली को कैसे बनाया यादगार?

Diwali 2024: 31 अक्टूबर यानी बीते कल दिवाली पर्व बेहद धूम-धाम के साथ देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया गया। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स ने बढ़-चढ़कर दिवाली (Diwali 2024) उत्सव में हिस्सा लिया।

IPL Viral Video: आईपीएल 2023 का 67वां मुकाबला आज यानी शनिवार 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। इस मैच में सीएसके के लिए जीत बेहद जरूरी है। कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने अभी तक प्लेऑफ में क्वालीफाए नहीं किया गया है। लेकिन दिल्ली को हराकर टीम दूसरे पायदान पर अपनी जगह पक्की कर लेंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिल्ली में माही के और सीएसके के फैंस ने उनकी बस का गैराव कर लिया है। अपनीे चहेते खिलाड़ी से मिलने के लिए डाइ हार्ड फैन एक दम पागल हो गए है। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

सीएसके की बस का हुआ घेराव

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सीएसके के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में अब से कुछ ही मिनटो के बाद मुकाबला शुरू होने वाला है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले सीएसके के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से मिलने के लिए मैदान के बाहर खड़े हुए नजर आए। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फैंस धोनी समेत पूरी सीएसके की टीम से मिलने के लिए बेकरार हो रहे है। उन्होंने उनकी बस को चारो तरफ से घैर लिया है। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

यह भी पढ़े: IPL Viral Video: करन-शाहरूख ने की Sanju Samson के लाडले चहल की सुताई, 19वें ओवर में जड़े 28 रन, खुशी के मारे नाच उठी मालकिन प्रीति जिंटा

चेन्नई को जीत जरूरी

सीएसके की टीम ने अब तक कुल 13 मुकाबले खेले है। जिसें से उन्हें 7 में जीत और एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है। अंक तालिका में माही की अगुवाई वाली सीएसके की टीम 15 अंक के साथ दूसरे पायदान पर बनीहुई है। हालांकि, अभी तक उनके प्लेऑफ में पहुंचने की मौहर नहीं लग सकी है। लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर सीएसके 17 अंक के साथ क्वालीफाई कर जाएगी।

यह भी पढ़े: IPL Viral Video: करन-शाहरूख ने की Sanju Samson के लाडले चहल की सुताई, 19वें ओवर में जड़े 28 रन, खुशी के मारे नाच उठी मालकिन प्रीति जिंटा

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories