IPL Viral Video: आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल के 16 सीजन में अनेकों रिकॉर्ड बने हैं। लेकिन एक ऐसा अविश्वनीय रिकॉर्ड दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शामिल क्रिस गेल ने बनाया है, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। वैसे तो एक ओवर में सिर्फ 36 रन ही बन सकते है, वो भी 6 छक्के लगाए जाए तो, लेकिन क्रिस गेल ने आईपीएल के एक ओवर में 37 रनों की पारी खेली थी। जिसका वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।
क्रिस गेल ने एक ओवर में 37 रन ठोके
दरअसल आईपीएल 2011 का 50वां लीग मुकाबला रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर और कोच्चि टस्कर्स केरल के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक ओवर में क्रिस गेल ने 37 रन बनाए। क्रिस गेल ने भारत के मध्य गति के तेज गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन की पारी के 2वें ओवर में उनकी जमकर धुनाई की। क्रिस गेल गेल प्रशांत परमेश्वरन के ओवर में चार छक्के और तीन चौके लगाए। लेकिन आपके मन में सवाल आया होगा ये तो 7 गेंदे हो गई, बिल्कुल क्योंकि प्रशांत परमेश्वरन ओवर की दूसरी गेंद नो बॉल की थी और उस गेंद पर क्रिस गेल ने लंबा गगन चुंबी छक्का लगाया था।
क्रिस गेल ने इस मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इस दौरान वह पांछ छक्के और तीन चौके की मदद से 40 रन बना चुके थे। क्रिस गेल की इस आतिशी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर आज भी वायरल होता रहता है। फैंस उनकी इस शानदार बल्लेबाज का जमकर लुफ्त उठाते हैं।
Also Read:IPL Viral Video: क्रिस गेल की वह पारी जो गेंदबाजों के लिए बनी थी अभिशाप, देखें वीडियो
#IPL Madness – The most expensive IPL over ever!
Chris Gayle hit 37 runs off Prasanth Parameswaran. Here's how he did it!
2.1 SIX,
2.2 SIX (no ball)
2.2 FOUR
2.3 FOUR
2.4 SIX
2.5 SIX
2.6 FOUR pic.twitter.com/GIqhdqBELS— Bet.co.za (@betcoza) April 9, 2018
क्रिस गेल का आईपीएल करियर
क्रिस गेल के आईपीएल करियर की बात करें तो गेल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 142 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। जिसमें गेल ने करीब 40 की औसत से 4965 रन बनाए हैं। इस दौरान गेल ने 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाया है। क्रिस गेल की आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ पारी 175 रनों की हैं।
Also Read:IPL Viral Video: क्रिस गेल की वह पारी जो गेंदबाजों के लिए बनी थी अभिशाप, देखें वीडियो