Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL Viral Video: धोनी के दोस्त ने दिलाई हार्दिक पंड्या को जीत,...

IPL Viral Video: धोनी के दोस्त ने दिलाई हार्दिक पंड्या को जीत, मैदान पर आते ही गुजरात की प्लेऑफ की जगह पक्की की

Date:

Related stories

क्या पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी Mohammad Amir बन पाएंगे IPL का हिस्सा, जानिए इस दावे में कितना है दम

Mohammad Amir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारतीय क्रिकेट का वो लीग है जिसने वैश्विक क्रिकेट के मंच पर खूब लोकप्रियता हासिल की है। इसकी खास वजह है इस दौरान खिलाड़ियों को दिया जाने वाला पुरस्कार व इसकी अन्य भव्यता

IPL Viral Video: आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में गुजरात की टीम ने हैदराबाद को 34 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत में नेट बॉलर के तौर पर गुजराते में शामिल हुए मोहित शर्मा ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ाकर रख दिए। उन्होंने अकेले ही हैदराबाद के मीडिल ऑर्डर को कमाल की गेंदबाजी से धाराशायी कर दिया। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मारक्रम की सेना को घुटने के बल ला गिराया। इसी बीच उनके विकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

यहां देखे वीडियो: https://www.iplt20.com/video/50530/twin-blows-mohit-sharma-send-back-sanvir-samad-in-same-over?tagNames=2023

मोहित शर्मा ने उड़ाई हैदराबाद की धज्जियां

मोहित शर्मा आईपीएल 2023 में अपनी असली लय में नजर आ रहे है। वह गुजरात की टीम को दोबारा से चैम्पियंन बनाने के लिए हर भरकस प्रयास कर रहे है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बूते गुजरात की टीम ने प्लेऑफ मं क्वालीफाई कर लिया है। वहीं हैदराबाद के खिलाफ चटका गए विकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मोहित शर्मा अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूट पड़े है। दरअसल, पारी के 7वें ओवर से ही मोहित ने विकेट गिराने का सिलसिला शुरू कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले सनवीर सिंह को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की चौथी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद को आउट कर पवेलियन के बाहर भेजा। मोहित इतने से कहा चुप बैठने वाले थे। उन्होंने पारी के नौवें ओवर में मार्कों येन्सेन को अपना शिकार बनाया। वहीं 19वें ओवर में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का विकेट चटकाया। उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 7 का बेहद शानदार रहा।

गुजरात ने जीता मुकाबला

इस मुकाबले में मारक्रम ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शतक के बूते गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में हैदराबाद के सामने 189 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की बल्लेबाजी लाईन अप घुटने के बल्ले झुकती हुई नजरआई। इस टीम का कोई भी बल्लेबाज मैच जीताऊ पारी नहीं खेल सका। हालांकि, हैनरिक क्लासेन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से टीम को जरूर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। लेकिन, उनकी 64 रनों की पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी। हैदराबाद की टीम 20ओवर में केवल 154 रन ही बना सकी और 34 रनों से मुकाबला हार गई।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories