Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL Viral Video: पहले लगाया मैदान का गोल चक्कर फिर, IPL का पहला...

IPL Viral Video: पहले लगाया मैदान का गोल चक्कर फिर, IPL का पहला शतक जड़कर खुशी के मारे पागल हुए Green, क्रिकेट के भगवान ने भी झुकाया उनके आगे सिर

Date:

Related stories

IPL Viral Video: आईपीएल 2023 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में मुंबई की टीम को हैदराबाद की टीम ने 201 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने अपने धाकड़ बल्लेबाजी से हैदराबाद के परखच्चे उड़ा के रख दिए। वहीं इस मुकाबले में उनकी शतकीय पारी के बूते मुंबई ने 8 विेकेट से जीत हासिल की। इसी मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शतक जड़ने के बाद 17 करोड़ी खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आए। वहीं क्रिकेट के भगवान सचिन भी उनकी गजब की पारी के फैन हो गए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

कैमरून ग्रीन मनाया शतक का सेलिब्रेशन

दरअसल, टीम को जीत के लिए 201 रनों की आवश्यकता थी कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के आउट होने के बाद कैमरून ग्रीन को पहले पायदान पर सूर्यकुमार की जगह बल्लेबाजी करने के लि भेजा। उन्होंने मैदान पर आते ही विपक्षी टीम के गेंदबाजी क्रम पर आक्रमण करना शुरू कर दिया। वहीं 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल रन लेकर उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा किया। वहीं शतक के साथ ही ग्रीन मैदान के चारो तरफ चक्कर मार कर जश्न मनाते हुए नजर आए। वहीं क्रिकेट के भगवान सचिनने उनकी गजब की पारी की सरहाना अपना सिर झुका कर की। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

यह भी पढ़े:  हार का गम भुलाकर Kohli ने लगाया GILL को गले, जीत के बाद वायरल हुआ लखनऊ के जश्न का वीडियो

कैमरून ग्रीन ने लगाया पहला शतक

मुंबई की फ्रेन्चइजी ने कैमरून ग्रीन पर 17 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। उन्होंने अपने काबिलियत के हिसाबसे ही इस आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे सीजन में मुंबई को जीत दिलाने की बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त प्रयास किया है। वहीं हैदराबाद के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में उन्होंने शतक जमाया। उन्होंने 47 गेंदो का सामना करते हु 100 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और 8 गगनचुंबी

यह भी पढ़े: Shankar ने जड़ा 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का तो Virat की पत्नी के चेहरे पर पसर गया मातम, वायरल हुआ वीडियो

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories