Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL Viral Video: Harpreet ने लपका अविश्वसनीय कैच, तो पवेलियन लौटते हुए...

IPL Viral Video: Harpreet ने लपका अविश्वसनीय कैच, तो पवेलियन लौटते हुए Padikkal ने दी हेलमेट सिर पर मार कर गंदी-गंदी गालियां

Date:

Related stories

क्या पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी Mohammad Amir बन पाएंगे IPL का हिस्सा, जानिए इस दावे में कितना है दम

Mohammad Amir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारतीय क्रिकेट का वो लीग है जिसने वैश्विक क्रिकेट के मंच पर खूब लोकप्रियता हासिल की है। इसकी खास वजह है इस दौरान खिलाड़ियों को दिया जाने वाला पुरस्कार व इसकी अन्य भव्यता

IPL Viral Video: आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला दोनों टीम का आखिरी मुकाबला था। इस मुकाबले मे राजस्थान ने 4 विकेट से पंजाब की सेना को मात दी। राजस्थान की इस जीत में प्लेयर ऑफ द मैच देवदत्त पाडिक्कल बनकर ऊभरे। उन्होंने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से शिखर धवन एंड कम्पनी के गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा दिए। लेकिन, उनके कैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पाडिक्कल को यकीन ही नहीं हुआ कि हरप्रीत बरार ने उनका हैरतअंगेज कैच लपक लिया है। वहीं पेवियन की तरफ जाते हुए पाडिक्कल गंदी-गंदी गाली बकते हुए कैमरे में कैद हुए। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

आउट होने के बाद पाडिक्कल ने दी गंदी-गंदी गालियां

दरअसल, पारी का 10वा ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान तेज गेंदबाज अर्शदीप के हाथ में थी। उनके ओवरकी 5वीं गेंद पर देवदत्त पाडिक्कल ने पोइंट के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन, गेंद सीधे वहां खड़े हुए हरप्रीत बराड़ के हाथ में गई। यह कैच इतनी आसाना नहीं थी। उन्होंने इस कैच को लपकने के लिए 5 फुट की लंबी छलांग लगाई थी। वहीं दो बार में जाके उन्होंने इस कैच को पकड़ा। उन्होंने इस बेहतरीन कैच को देख कर खुद से काफी ज्यादा नाराज दिखे और सिर में हेल्मेट मार कर गाली बकते हुए कैमरे में कैद हुए। जिसका अंदाजा आप खुद वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते है।

देवदत्त पाडिक्कल ने खेली कमाल की पारी

पाडिक्कल मुश्किल समय पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे। टीम का पहला विकेट महज 12 रन पर गिर गया था। जोस बटलर बिना खाता खोले ही शून्य के स्कोर पर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद जायसवाल और पाडिक्कल ने अपनी बेहतरीन पारी से टीम को संभाला। इसी बीच दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया। देवदत्त ने 30 गेंदो का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories