Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL Viral Video: Shankar ने जड़ा 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का तो...

IPL Viral Video: Shankar ने जड़ा 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का तो Virat की पत्नी के चेहरे पर पसर गया मातम, वायरल हुआ वीडियो

Date:

Related stories

IND vs AUS: शानदार जीत! Virat Kohli से लेकर Yashasvi Jaiswal की पारी! इन 5 खास मोमेंट के सहारे ICC WTC में टॉप पर...

IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में अस्ट्रेलिया को मात देने का कारनामा भारतीय टीम ने कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस उपलब्धि के साथ ही ICC WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

IPL Viral Video: गुजरात टाइंटस इस सीजन की सबसे सफल टीम बन चुकी है। इस टीम ने आरसीबी को बीते रविवार को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी जगह मजबूत कर ली है। गुजरात के 14 मुकाबलो में 10 जीत के साथ कुल 20 अंक ह चुके है। रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को हराने में विजय शंकर का अहम योगदान रहा। गुजरात की टीम ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। जहां इस मौके को भुनाते हुए उन्होंने कमाल की पारी खेली। उनकी इस पारी में एक छक्का चिन्नास्वामी में इतिहास के पन्नो में शामिल हो चुका है। इस छक्के को देखकर फाफ डू प्लेसिस औरअनुष्का शर्मा, विराट कोहली की आंखें खुली की खुली रह गई। जिसका अंदाजा आप वायरल छक्के को देख कर लगा सकते है।

विजय शंकर ने जड़ा 103 मीटर का छक्का

दरअसल, पारी का 15वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान तेज गेंदबाज विषक के हाथ में थी। वहीं बल्लेबज विजय शंकर स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा। यह छक्का कोई आम छक्का नहीं था। बल्कि 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का था। हालांकि, इस छक्के के तुरंत बाद शंकर कैच आउट हो गए थे। हालांकि, इस कैच को लपकने के चक्कर में विराट कोहली अपने घुटने को चोटिल कर बैठे थे। जिसके अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

यह भी पढ़े: IPL Viral Video: बल्ले को तलवार बनाकर David Warner ने Jadeja को ‘राजपूताना’ अंदाज में चिढ़ाया, तो हसंते हुए लोट-पोट हुए Rahane

विजय शंकर ने खेली शानदार पारी

कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने स्थान पर बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर को पहले पायदान पर भेजा था। उन्होंने इस पायदान पर आकर आरसबी के गेंदबाजो की जमकर पिटाई की। वहीं उन्होंने इसी मुकाबले में विस्फोटक पारी खेलते हुए इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 36 गेंदो का सामना करते हुए 53 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौैके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 153 का रहा।

यह भी पढ़े: ‘मैं टी-20 में सर्वश्रेष्ठ हूं’, लगातार दो शतक जड़ने के बाद धमंड में आए Virat Kohli, उट-पटांग बयान देकर मचाई खलबली

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories