IPL Viral Video: गुजरात टाइंटस इस सीजन की सबसे सफल टीम बन चुकी है। इस टीम ने आरसीबी को बीते रविवार को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी जगह मजबूत कर ली है। गुजरात के 14 मुकाबलो में 10 जीत के साथ कुल 20 अंक ह चुके है। रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को हराने में विजय शंकर का अहम योगदान रहा। गुजरात की टीम ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। जहां इस मौके को भुनाते हुए उन्होंने कमाल की पारी खेली। उनकी इस पारी में एक छक्का चिन्नास्वामी में इतिहास के पन्नो में शामिल हो चुका है। इस छक्के को देखकर फाफ डू प्लेसिस औरअनुष्का शर्मा, विराट कोहली की आंखें खुली की खुली रह गई। जिसका अंदाजा आप वायरल छक्के को देख कर लगा सकते है।
विजय शंकर ने जड़ा 103 मीटर का छक्का
दरअसल, पारी का 15वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान तेज गेंदबाज विषक के हाथ में थी। वहीं बल्लेबज विजय शंकर स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा। यह छक्का कोई आम छक्का नहीं था। बल्कि 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का था। हालांकि, इस छक्के के तुरंत बाद शंकर कैच आउट हो गए थे। हालांकि, इस कैच को लपकने के चक्कर में विराट कोहली अपने घुटने को चोटिल कर बैठे थे। जिसके अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
विजय शंकर ने खेली शानदार पारी
कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने स्थान पर बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर को पहले पायदान पर भेजा था। उन्होंने इस पायदान पर आकर आरसबी के गेंदबाजो की जमकर पिटाई की। वहीं उन्होंने इसी मुकाबले में विस्फोटक पारी खेलते हुए इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 36 गेंदो का सामना करते हुए 53 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौैके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 153 का रहा।