Home स्पोर्ट्स IPL Viral Video: ईडन गार्डन्स का मैदान गूंजा Virat Kohli के नाम...

IPL Viral Video: ईडन गार्डन्स का मैदान गूंजा Virat Kohli के नाम से, तो अफगानी गेंदबाज ने इस शर्मनाक हरकत से की फैंस का मुंह बंद कराने की कोशिश

IPL Viral Video: आईपीएल की 3 टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। जिसमे सीएसके, गुजरात और लखनऊ की टीम का नाम शामिल है। लेकिन, लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने से पहले कोलकाता का पूरा मैदान विराट कोहली के नाम से गूंज उठा। जिसे देख नवीन उल हम ने चौका देने वाला रिएक्शन दिया। हालांकि, नवीन ने हद तब कर दी जब उन्होंने गुरबाज का कैच पकड़ने के बाद ईडन गार्डन्स में मैच देखने आए दर्शको का मुंह बंद कराने की कोशिश की। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

इडन गार्डन्स का मैदान विराट कोहली के नाम से गूंजा

कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर की टीम अंतिम ओवर तक लड़ती रही। लेकिन, रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ पारी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी। लेकिन, इस मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक सुर्खियो में बने रहे। दरअसल, केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान नवीन लॉंग ऑन की तरफ फिल्डिंग कर रहे थे। तभी वहां पर मौंजूद दर्शको ने नवीन को चिढ़ाने के लिए विराट कोहली के नाम के नारे लगाने लगे। इसके बाद तेज गेंदबाज ने हाथ को उठाकर जोर-जोरसे चिल्लाने का इशारा भी किया। वहीं इसी बीच फैंस ने उन्हें चिढ़ाना बंद नहीं किया और लगातार शोर मचाते हुए दिखे।

यह भी पढ़े: Cricket Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के इस अंपायर से हुई थी MS Dhoni की भयंकर लड़ाई, माही के साथ की थी ये बेईमानी

नवीन उल हक ने फैंस का कराया मुंह बंद

दरअसल, पारी का 14वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गुरबाज क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज यश ठाकुर के हाथ में थी। तभी ओवर की चौथी गेंद पर गुरबाज बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। उनका कैच लंबी दौड़ लगाकर नवीन उल हक ने लिया। वहीं वह इस कैच को पकड़ने के बाद मैदान में बैेठे हुए दर्शको का मुंह बंद कराते हुए नजर आए। वहीं रवि बिश्नोई का रिएक्शन भी देखने लायक था। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

यह भी पढ़े: David Warner ने बनाया Jadeja की गेंद का मजाक, उल्टे बल्ले से खेल कर जड़ा गगनचुंबी छक्का, देख धोनी की फटी रह गई आंखें

Exit mobile version