Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL Viral Video: Trent Boult ने दिया 440 वोल्ट का करंट, हवा...

IPL Viral Video: Trent Boult ने दिया 440 वोल्ट का करंट, हवा में 3 सेकंड की छलांग मार कर पकड़ा बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भी तेज कैच

Date:

Related stories

IPL 2023: CSK की जीत पर छलके जडेजा की पत्नी रिवाबा के आंसू, देखिए फाइनल मैच का सबसे इमोशनल मोमेंट

IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के दौरान कई सारे इमोशनल मोमेंट्स कैप्चर हुए। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा की हो रही है।

IPL Viral Video: आईपीएल में स साल एक से बढ़कर एक करामाती कैच लपके जा चुके है। आईपीएल खिलाड़ियों की फिटनेस और काबिलियत को निकालने का मंच प्रदान करता है। यहां दुनिया भर के खिलाड़ी मैदान पर आकर अपने खेल का शक्तिप्रदर्शन करत है। इसी बीच राजस्थान और पंजाब के बीच खेले ज रहे मुकाबले में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चीते की रफ्तार से भी तेज एक शानदार कैच लपका। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

ट्रेंट बोल्ट ने लपका हैरतअंगेज कैच

दरअसल, पारी का पहला ही ओवर चल रहा था इस दौरान गेंद क कमान तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के हाथ में थी। इस दौरान बल्लेबाज प्रभसिमरन खेल रहे थे। इसी बीच पहले गेंद पर डबल रन लेने के बाद दूसरी ही गेंद पर सिमरन बोल्ट की बेहतरीन गेंद को समझ नहीं पाए और बल्ले का मुंह खोल बैठे और गेंद सीधे बोल्ट से थोड़ा दूर बिल्कुल सामने की तरफ थी। इसी बीच उन्होंने हवा में लगभग 3 सैकेंड तक छलांग मार चीते की रफ्तार से भी तेज हैरतअंगेज कैच लपका। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते है।

यह भी पढ़े: http://IPL Viral Video: Harpreet ने लपका अविश्वसनीय कैच, तो पवेलियन लौटते हुए Padikkal ने दी हेलमेट सिर पर मार कर गंदी-गंदी गालियां

यह भी पढ़े: IPL Viral Video: पहले लगाई शेर की तरह दहाड, फिर Sangakkara ने कूद कर किया जीत का सेलेब्रेशन, जमकर कटा ड्रैसिंग रूम में बवाल

बोल्ट की किफायती गेंदबाजी

बोल्ट चोट के बाद ठीक होने के बाद अपना मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे थे। उन्होंने शरू के तीन ओवर में केवल 17 रन खर्च कर 1 बड़ा विकेट अपने नाम किया था। हालांकि, पारी के आखिरी ओवर में शाहरूख खान ने उनकी जमकर सुताई कर दी थी। उन्होंने इस ओवर में कुल 18 रन खर्च किए थे। हालांकि, इसी ओवर में एक कैच भी छूठा था। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकरएक विट चटकया।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories