Irfan Pathan: वर्ल्ड कप 2023 जल्द ही शुरू होने वाला है। कुछ ही दिनों में हमें चौके छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। इस बार वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत कर रहा है। वर्ल्ड कप में हिस्सा लेनी वाली 10 टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इन्ही सबके बीच कई क्रिकेट के ज्ञानियों ने विजेता टीम का अनुमान लगाना भी शुरू कर दिया है। ऐसे ही टीम इंडिया के पूर्व क्रिकटर इरफ़ान पठान ने ट्वीट किया है।
ट्वीट करके इरफ़ान पठान ने बताई सेमीफइनल खेलने वाली टीमें
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकटर इरफ़ान पठान ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सेमीफइनल खेलने वाली टीमें बता दी है। इरफ़ान ने ट्वीट करके अपना यह अनुमान सबसे साँझा किया है। उनके मुताबित भारत , साउथ अफ्रीका , इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का सेमीफइनल खेलेंगी। इरफ़ान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग अलग तरह की प्रतिकिया दे रहे हैं।
मुझे बस वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिखती है, जानिए भारत के कप्तान Rohit Sharma ने ऐसा क्यों कहा
5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा वर्ल्ड कप
क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुक़ाबला 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। पहला मुक़ाबला क्रिकेट के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें भारत , पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका , इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रलिया और नीदरलैंड शामिल हैं। मुक़ाबले 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।