Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सICC World Cup 2023: होमग्राउंड पर भारत-पाक मैच से पहले बुमराह ऐसा...

ICC World Cup 2023: होमग्राउंड पर भारत-पाक मैच से पहले बुमराह ऐसा क्‍यों बोले- ‘मैं थोड़ा अलग, अपने हिसाब से चलता हूं, जानें पूरा डिटेल

Date:

Related stories

T20 World Cup Victory Parade: वानखेड़े में Bumrah की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए ये क्या बोल गए Virat? यहां जानें डिटेल

T20 World Cup Victory Parade: मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम आज खूब चर्चाओं में है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आज टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक विक्ट्री परेड (T20 World Cup Victory Parade) निकाला गया है।

ICC World Cup 2023 : क्रिकेट जगत के सबसे बड़े इवेंट में सबसे बड़ा मुक़ाबला जल्द ही होने वाला है। भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप मुक़ाबला 14 अक्टूबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान ओ डी आई वर्ल्ड कप में 7 बार भिड़ चुकी हैं और सातों बार जीत भारत को मिली। इसी बीच भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इस रोमांचक मुक़ाबले पर अपने विचार सांझा किए हैं।

बुमराह ने कहा,”मैं सिर्फ अपनी तैयारी के साथ खेलता हूँ , मैं उस प्रक्रिया के साथ जाता हूँ जो मुझे विकेट को पढ़ने में सही लगती है। मैं नतीजों के बारे में नहीं सोचता , क्योंकि मुझे आज नतीजे मिल गए हैं। मैं अपनी ताकत पर भरोसा करता हूँ। विकेट को देखता हूँ और अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूँ। “

तेज़ गेंदबाज़ बुमराह ने कहा की जाहिर तौर पर इस प्रारूप में आपको यह समझना होगा कि क्या काम कर रहा है। इसलिए कुछ दिनों में कुछ स्विंग होंगे इसलिए आपकी लेंथ बदल जाएगी। हमें शुरु से एहसास हो गया था कि कैसे आगे बढ़ना है। बुमराह ने भारत पाकिस्तान के मुक़ाबले पर भी बात की। उन्होंने कहा ,”ज़ाहिर तौर पर घर पर खलेते हुए मैं वहाँ पर अभी एक भी वनडे नहीं खेला है। लेकिन मैंने एक टेस्ट मैच अहमदाबाद में ज़रूर खेला है। इसलिए मुझे लगता है मुक़ाबला रोमांचक होने वाला है। मुझे यकीन है बहुत सारे लोग मैच देखने आएँगे। यह मैच देखने लायक होगा। हमें वहां भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

14 अक्टूबर को होगा भारत पाकिस्तान महामुक़ाबला

भारत बनाम पाकिस्तान ICC World Cup 2023 महामुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुक़ाबला दुपहर 2 बजे खला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप में 7 बार आमने सामने रहीं जिसमें भारत को हर बार जीत मिली। ऐसे में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ जीत प्रतिशत 100 फीसदी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here