Home स्पोर्ट्स IND VS PAK: अपने बयान से पलटे Javed Miandad, बोले- ‘भारत नहीं...

IND VS PAK: अपने बयान से पलटे Javed Miandad, बोले- ‘भारत नहीं आना चाहता तो हमें ही बुला लें’

0
Javed Miandad
Javed Miandad

Javed Miandad: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद अक्सर अपने बयानों के लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। जावेद मियांदाद ने हाल ही में भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। जावेद मियांदाद ने कहा था अगर टीम इंडिया पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं आना चाहती है तो भाड़ में जाए। लेकिन इस बार जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने अपने बयान से पलटी मारी है और काफी अलग बयान दिया है।

Javed Miandad ने अपने बयान से मारी पलटी

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने कुछ दिन पहले भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने यहां नहीं आना चाहता तो भाड़ में जाए। लेकिन अब उन्होंने इस बयान पर पलटी मारते हुए कहा कि अगर भारत पाकिस्तान क्रिकेट खेलने नहीं आना चाहता है तो बीसीसीआई हमें बुला लें, हम भारत आ जाते हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।

Also Read: Cricket Viral Video: जब पाकिस्तान की पूरी टीम ने Anil Kumble के सामने किया था सरेंडर, कुंबले ने एक पारी में लिए थे 10 विकेट

भारत नहीं आना चाहता तो हम आत जाते हैं-जावेद मियांदाद

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने नादिर अली के पॉडकास्ट शो में बातचीत करते हुए भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों को लेकर सवाल पूछा गया। जावेद मियांदाद से नादिर अली ने पूछा क्या भारत को एशिया कप खेलने पाकिस्तान आना चाहिए। जिसपर जवाब देते हुए जावेद मियांदाद ने कहा-भारत को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने बिल्कुल आना चाहिए, हम भारत के पड़ोसी हैं और हम चाहते हैं भारतीय टीम पाकिस्तान आए। लेकिन अगर भारत पाकिस्तान नहीं आते हैं तो हमें बुला लें हम खेलने भारत आ जाएंगे। उन्होंने कहा हमारी टीम सिक्योरिटी की चिंता नहीं करती है। मेरा मनाना है कि मौत आनी है तो आ जाएगी, लेकिन हम यह चाहते हैं भारत पाकिस्तान आए क्योंकि पाकिस्तान आने की उनकी बारी है।

Also Read: Cricket Viral Video: जब पाकिस्तान की पूरी टीम ने Anil Kumble के सामने किया था सरेंडर, कुंबले ने एक पारी में लिए थे 10 विकेट

Exit mobile version