Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंJitesh Sharma बने Punjab Kings के नए कप्तान; जीत के साथ खत्म...

Jitesh Sharma बने Punjab Kings के नए कप्तान; जीत के साथ खत्म करना चाहेंगे सीजन का अंतिम मुक़ाबला

Date:

Related stories

IPL 2024: Punjab Kings के टीम में इस बार कप्तानी में काफी फेरबदल हुई है। पहले कप्तान Shikhar Dhawan के चोटिल होने के बाद कप्तानी का जिम्मा Sam Curran को सौंपा गया। लेकिन, अभी फिट होकर धवन वापस भी नहीं आए कि Sam टी -20 वर्ल्डकप के मद्देनज़र अपने देश वापस लौंट गएं हैं। इसीलिए, फ्रेंचाइजी ने अब पंजाब किंग्स को एक मैच हैण्डल करने के लिए Jitesh Sharma को नया कप्तान बनाया है।

पंजाब के पास सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी

आपको बता दें, Punjab Kings इस साल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और अभी प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। हालांकि, टीम ने इस साल कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है, जिसमें T20 इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज भी शामिल है। रविवार को टीम का लीग स्टेज का अंतिम मुक़ाबला हैदराबाद के खिलाफ खेला जाएगा, जिसकी कप्तानी Jitesh Sharma करते दिखेंगे, जो पहले टीम के उप-कप्तान थे।

टीम में T20 World Cup 2024 के चलते लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी अपने देश चले गए हैं। सिर्फ Nathan Ellis और Rilee Rossouw मैच में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए दिख सकतें हैं।

एक गेंदबाज और एक बल्लेबाज

आपको बता दें, Ellis जहां पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हैं, तो वहीं Rossouw बल्लेबाजी करतें हैं। Rossouw ने इस सीजन में कुल 7 मैचों में 162 रन हीं बनाएं हैं। वहीं, Ellis ने टीम के लिए केवल एक मैच खेला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब की टीम किस तरह से इस स्थिति से लड़ती है और हैदराबाद के खिलाफ मैच में पदर्शन कर पाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories