Home स्पोर्ट्स Article में ऐसा क्या लिखा था कि आग बबूला हो गए Jofra...

Article में ऐसा क्या लिखा था कि आग बबूला हो गए Jofra Archer, Twitter पर जमकर लगाई लताड़

0

Jofra Archer: दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन मुंबई इंडियंस के अहम गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल हो कर टीम से बाहर हैं। जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल के इस सीजन सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं। जिसके बाद से वह बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह चोट के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है और जब वह फिट हो जाएंगे तब खेलेंगे। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था वह अभी पूरी वह पूरी तरह फीट नहीं है और वह इलाज कराने बेल्जियम चले गए हैं। लेकिन अबउन्होंने ट्वीट कर इन दावों को खारिज किया है।

इंजरी की रिपोर्ट पर आग बबूला हुए जोफ्रा आर्चर 

जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट कर कहा कि बिना किसी प्रूफ और उनकी सहमति के आर्टिकल प्रकाशित करना एक पागलपन है। उन्होंने कहा जिस भी रिपोर्टर ने ऐसा किया है उसे शर्म आनी चाहिए। क्योंकि इस तरह का आर्टिकल एक खिलाड़ी को काफी परेशान करने वाला है और काफी चिंताजनक भी है। यह आप निजी लाभ के लिए करते हैं, आप जैसे लोग खुद एक बड़ी समस्या हैं। हालांकि जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट में यह साफ नहीं किया कि वह किस आर्टिकल की बात कर रहे हैं। लेकिन ये कहा जा सकता है कि वह अपनी चोट को लेकर प्रकाशित हुई रिपोर्ट पर खासे नाराज हैं, जोकि उनके ट्वीट में नजर आया।

Also Read: क्या जल्द टीम इंडिया में वापसी करेंगे Rishabh Pant? एनसीए पहुंचकर शुरू किया रिहैब प्रोग्राम

आईपीएल का अगला मुकाबला खेल सकते हैं जोफ्रा आर्चर

बता दें कि द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जोफ्रा आर्चर अपनी कोहनी की चोट आईपीएल के बीच फिर ऊभर आई है। जिसका इलाज करवाने के लिए वह बेल्जियम चले गए हैं। जोफ्रा को कोहनी की समस्या बीते दो सालों से हैं, जिसके कारण उन्हें साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से बाहर होना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को ईएसपीएन क्रिक इन्फो को बताया कि जोफ्रा कुछ सप्ताह पहले अपनी कोहनी की चोट को दिखाने बेल्जियम आए थे, जहां उन्होंने विशेषज्ञों को अपनी चोट दिखाकर वापस मुंबई फ्रेंचाइंजी से जुड़ गए। रिपोर्ट्स की मानें तो वह इस हफ्ते के लास्ट तक होने वाले मुकाबले में खेल सकते हैं।

22 अप्रैल को दोबारा टीम के साथ जुड़े आर्चर 

जोफ्रा आर्चर कोहनी और पीठ दर्द की चोट के कारण आईपीएल 2023 के दो मुकाबले खेले थे। लेकिन उसके बाद उनको कोहनी में दर्द महसूस हुआ और अगले चार मैच में उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा। इस पर टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा था जोफ्रा को कोहनी में थोड़ा दर्द है, इसलिए वह चार मैच नहीं खेल पाए हैं, लेकिन वह 22 अप्रैल को टीम के साथ दोबारा जुड़ गए हैं।

Also Read: क्या जल्द टीम इंडिया में वापसी करेंगे Rishabh Pant? एनसीए पहुंचकर शुरू किया रिहैब प्रोग्राम

Exit mobile version