Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सइन तीन कारणों से Kanika Ahuja बन सकती हैं भारतीय क्रिकेट में...

इन तीन कारणों से Kanika Ahuja बन सकती हैं भारतीय क्रिकेट में अगला बड़ा नाम

Date:

Related stories

Kanika Ahuja: कनिका आहूजा महिला प्रीमियर लीग की एक खोज कही जा सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए भले ही ये सीज़न अच्छा नहीं रहा है लेकिन अगले सीज़न के लिए उन्हें एक अच्छी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मिल चुका है। वो है कनिका आहूजा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सीज़न की पहली जीत कनिका के शानदार पारी के बदौलत ही मिली। उन्होंने मुश्किल हालात में 46 रन की मैच विजयी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। कनिका आहूजा भारतीय क्रिकेट में अगला बड़ा चीज नाम हो सकती है।

ऑफ स्पिन बॉलिंग करने में है सक्षम

कनिका आहूजा एक उपयोगी ऑफ स्पिनर है। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक ओवर नहीं फेंका है, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सीनियर महिला T20 और वनडे चैलेंजर्स ट्रॉफी में गेंद से योगदान दिया है। टूर्नामेंट में अभी RCB का एक मैच बाकी है, आरसीबी उन्हें गेंदबाज़ी का मौका दे सकती है। टीम ने हाल ही में श्रेयंका पाटिल के साथ ऐसा किया है। वे 20 वर्षीय ऑलराउंडर कनिका के साथ भी ऐसा कर सकते हैं, जिससे उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सके।

Also Read: Viral IPL Video: Ravindra Jadeja ने जब बना दिए थे 6 गेंदों में 37 रन, जड़े थे 5 छक्के, देखें Video

मध्य क्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज हमेशा फायदेमंद होता है

बाएं हाथ के बल्लेबाज हमेशा बल्लेबाजी लाइनअप के लिए कुछ अलग पेश करते हैं। अभी फिल्हाल इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के मध्य क्रम में सिर्फ दीप्ति शर्मा ही एकमात्र बाएं हाथ की बल्लेबाज है। कनिका आहूजा में ऐसी काबिलियत है कि वे मिडिल ऑर्डर में भारतीय पारी को संभाल सके। वो भी बाएं हाथ की बल्लेबाज़ है।

मैदान के चारों ओर खेल सकती है शॉट

पार्क के चारों ओर शॉट खेलने की कनिका की क्षमता उन्हें अन्य बल्लेबाज़ों से थोड़ा अलग बनाती है। वे पहले भी कई बार कह चुकी है कि सूर्यकुमार यादव को वे आदर्श मानती है। उनके बैटिंग करने का अंदाज़ भी सूर्यकुमार यादव से काफी मिलता जुलता है।

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories