Kapil Dev on Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल दिसंबर के महीने में एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके बाद उनका पहले देहरादून इसके बाद मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन 7 फरवरी को ऋषभ पंत को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और वह अब अपने घर वापस आ गए हैं। हालांकि, अभी उनको मैदान में वापसी करने में 6 से 8 महीने तक का समय लग सकता है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) ने पंत के अस्पताल से बाहर आते ही बड़ा बयान (Kapil Dev on Rishabh Pant) दिया है।
कपिल देव ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने ऋषभ पंत को थप्पड़ मारने की बात उनके भलाई के लिए ही कहा है। क्योंकि, कपिल देव ने ऋषभ पंत को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे उससे बहुत प्यार है। मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए ताकि मैं जाकर उसे थप्पड़ मार सकूं और कह सकूं कि वह अपना ख्याल रखे। आपके एक्सीडेंट की वजह से पूरी टीम सदमे में है। मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन मैं उससे नाराज भी हूं। आज के जमाने के युवा ऐसी गलतियां क्यों करते हैं? इसके लिए एक थप्पड़ होना चाहिए।’
भगवान उसे अच्छी सेहत दे – कपिल देव
भारत टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनके स्वास्थ और जल्द से जल्द मैदान पर वापसी को लेकर कपिल देव ने कहा कि, ‘पहला आशीर्वाद, कि उसे दुनिया का सारा प्यार मिले, भगवान उसे अच्छा स्वास्थ्य दे। पहले वह, लेकिन उसके बाद, माता-पिता की तरह यह जिम्मेदारी है कि अगर वे गलती करते हैं तो बच्चों को थप्पड़ मारें।’ आप को बता दें कि, ऋषभ पंत ने खुद हॉस्पिटल से बाहर आने की खबर अपने सोशल मीडिया पर दी और सबके प्यार और दुआ के लिए दिल से धन्यवाद कहा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।