PSL 2023: पकिस्तान सुपर लीग का मुकाबला इन दिनों जारी है। ऐसे में इस लीग मैच में कई अनोखे रिकॉर्ड भी बने हैं, जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। एक समय था जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला जमकर चौके-छक्के बरसाता था। ऐसे ही छक्के अब वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड लगा रहे हैं। बता दें कि कीरोन पोलार्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया है, जिसे अब शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए। पाकिस्तान सुपर लीग का मुकाबला मुल्ताना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐसे में बुधवार को कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में छक्कों की बौछार करके एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
टी20 मैच में 800 छक्के मारने का रिकॉर्ड
ऑलराउंडर Kieron Pollard का बल्ला जब चलता है तो अच्छे – अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूटने लगते हैं। ऐसे में पोलार्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग में छक्का मारकर टी20 क्रिकेट में 800 छक्के मारने वाले खिलाड़ी की श्रेणी में आ गए हैं। बता दें कि बुधवार को पीएसल में मुल्तान सुल्तांस की तरफ से खेलते हुए जैसे ही वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने 3 छक्के मारे उन्होंने 800 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड ने यह रिकॉर्ड टी20 मैच की 550 परियों में बनाया है।
Also Read: PSL 2023: SIKANDAR RAZA बने सुपरमैन, बाउंड्री लाइन पर छलांग लगाकर एक हाथ से रोका छक्का, VIDEO देख नहीं कर पाएंगे यकीन
800 छक्के लगाने के बाद भी नहीं मिला पहला स्थान
पाकिस्तान सुपर लीग में कीरोन पोलार्ड ने भले ही तीन छक्के मारकर 800 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया लेकिन पहला स्थान हासिल करने में अब वो दूर है। बता दें कि टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है। क्रिस गेल ने टी20 मैच में 1056 छक्के 455 परियों में मारा है।