KKR VS SRH IPL 2023: आईपीएल 2023 का 19वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 23 रनों से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 228 रन बनाए और केकेआर को 229 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करने उतरी केकेआर टीम 20 ओवर में सिर्फ रन बना पाई।
हैरी ब्रूक ने इस सीजन का जड़ा पहला शतक
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 20 ओवर में 228 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे अधिक रन हैरी ब्रूक ने बनाए। हैरी ब्रूक ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली और इस सीजन की पहला शतक लगाया। हैरी ब्रूक ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और 3 छक्के लगाए। हैरी ब्रूक के अलावा कप्तान एडन मार्करम ने 50 रनों की पारी खेली। वहीं केकेआर के लिए सबसे सफल गेंदबाज आंद्रे रसेल रहे। उन्होंने तीन विकेट चटकाए।
Also Read: KKR VS SRH IPL 2023: Nitish Rana ने की उमरान मलिक की जमकर कुटाई, 6 गेंदों पर जड़े 28 रन
नितीश राणा और रिंकू सिंह ने खेली अर्धशतकीय पारी
सनराइजर्स हैदराबाद के 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की केकेआर की पारी की शुरुआत काफी खराब रही। केकेआर के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज महज 20 रनों पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद बल्लेबाज करने आए कप्तान नितिश राणा ने शानदार 75 रनों की पारी खेली और मैच को जीत के करीब ले गए। जिसके बाद बल्लेबाज करने आए रिंकू सिंह ने 31 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए और 20 ओवर में केकेआर टीम सिर्फ 205 रन बना पाई और मैच 23 रनों से हरा गई।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाज के लिए सबसे सफल गेंदबाज मार्को जानसेन और मयंक मार्कडेय ने दो-दो विकेट लिए। मार्को जानसेन ने 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए। मयंक मार्कडेय ने दो विकेट चटकाए।
Also Read: KKR VS SRH IPL 2023: Nitish Rana ने की उमरान मलिक की जमकर कुटाई, 6 गेंदों पर जड़े 28 रन