KL Rahul: आईपीएल का 16वां सीजन सीजन खेला जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को बड़ा झटका लगा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए है। जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तक राहुल का फिट होना काफी मुश्किल लग रहा है, ऐसे में कहा जा सकता है उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलना नामुकिन है।
केएल राहुल आईपीएल से बाहर
दरअसल, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान राहुल की जांघ में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। अब वह टीम से भी बाहर हो गए हैं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लखनऊ के तेज अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट भी कंधे की गंभीर चोट से बाहर हो चुके हैं।
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में लगी थी चोट
केएल राहुल दाहिने जांघ पर यह चोट तब लगी जब वह मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने कवर ड्राइव की और ब्राउंड्री के पास रोकने की कोशिश राहुल ने की इस दौरान उन्हें चोट लग गई। जिसके बाद 7 जून से लेकर 11 जून तक लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनका हिस्सा ले पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
मुंबई में होगा राहुल का चेकअप
मामले में बीसीसीआई के एक आधिकारिक ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि केएल राहुल इस समय लखनऊ टीम के साथ में हैं और वह बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच देखने मुंबई जाएंगे। जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका चेकअप करेगी। साथ ही जयदेव उनादकट के मामले को भी भी देखा जाएगा।
अधिकारी ने आगे बताया कि वह टेस्ट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं इसलिए जरूरी होगा का वह आईपीएल में हिस्सा न लें। उन्होंने कहा राहुल का स्कैन कराया जाएगा, जिससे ये पता चल पाएगा कि राहुल को कितनी गंभीर चोट लगी है।