PAK vs BAN : वर्ल्ड कप 2023 का 31 वां मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में में खेला जाएगा। मुक़ाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा, जिसके चलते दोनों टीमें कोलकाता आ गई हैं। लेकिन इस मुक़ाबले से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कोलकाता के जायकों का स्वाद लिया।
पाकिस्तान क्रिकट टीम ने रविवार को कोलकाता के मशहूर रेस्तरां ‘ज़म ज़म’ की बिरयानी का स्वाद चखा। टीम ने रविवार को होटल के खाने की जगह कोलकाता के रेस्तरां के खाने का लुत्फ़ उठाया। टीम के खिलड़ियों ने बिरयानी ,कबाब और चाप आर्डर किया।
रेस्तरां के मालिक ने ज़ाहिर की ख़ुशी
कोलकाता के मशहूर रेस्तरां ज़म ज़म के मालिक ने बताया उन्हें कोई आईडिया नहीं था कि ऑर्डर पाकिस्तानी टीम के लिए है। उन्होंने कहा ,” आर्डर ऑनलाइन प्लेटफार्म के ज़रिए आया था , इसलिए हमें ये अंदाजा नहीं था कि आर्डर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए है। उन्होंने बिरयानी, कबाब और चाप का आर्डर किया था। हमें आशा है उन्हें खाना पसंद आया होगा। पूरी दुनिया भर से लोग आए और हमारे खाने का स्वाद चखे। कोलकाता की बिरयानी का अपना ही स्टाइल है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। “
वसीम अकरम ने लगाई थी क्लास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कोलकाता आकर बिरयानी का स्वाद तो चख लिया। लेकिन खिलड़ियों की फिटनेस को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने खूब क्लास लगाई थी। ICC World Cup में अफगानिस्तान से हार के बाद वसीम ने कहा ,” खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल आप देखें। अब मैं किसी के अलग अलग नाम थोड़ी लूंगा। हमारी टीम का दो साल से फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। लड़को का मुंह देखो लगता है रोज़ 8 किलो निहारी खाते हैं। कोई फिटनेस होती है, उसके लिए फिटनेस टेस्ट होता है। “
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।