Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में शानदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत की टीम ने जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ने के लिए किसी भी खिलाड़ी को सालों लग जाएंगे। बता दें कि विराट कोहली पिछले काफी मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन मैचों में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं और कई रिकार्ड्स तोड़े भी हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 8 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया।
इंटरनेशनल करियर में 25000 रन पूरे
पूर्व कप्तान विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही रन मशीन कहा जाता है। किंग कोहली आए दिन मैदान पर रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। वहीं रविवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपना इंटरनेशनल करियर का 25000 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली 25000 रन करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। पूर्व कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लायन की गेंद पर चौका लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया। विराट कोहली के लिए यह पल बहुत ही खास है। वहीं अब इंटनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी जो रूट हैं। जो रूट ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 17729 रन बनाए हैं। देखा जाए तो जो रूट अब उनसे 7000 रनों से भी ज्यादा पीछे हैं, इतना रन बनाने में अब उन्हें सालों लग जाएगा।
सचिन के इस रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
इंटनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला जमकर चलता है। ऐसे में अब उन्होंने अपने 25000 रन भी पूरे कर लिए हैं। किंग कोहली ने यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस के बाद हासिल की है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों के इस लिस्ट को देखें तो केवल सचिन तेंदुलकर का ही नाम इसमें शामिल है, ऐसे में विराट ने आज उनका भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। सचिन ने यह कारनामा 577 पारियों के दौरान किया था जबकि पूर्व कप्तान विराट ने 549 पारियों में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।