LLC 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन महाराजा स्टार सुरेश रैना ने बुधवार 15 मार्च को लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ शानदार 49 रनों की पारी खेली। खेल के बाद, रैना से एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वह अभी भी आईपीएल में वापसी पर विचार कर रहे हैं क्योंकि मुकाबले के दौरान वह काफी लय में दिखे थे। सुरेश रैना ने रिपोर्टर को शाहिद अफरीदी का उदाहरण देते हुए जवाब दिया जिससे सभी को हँसी आ गई।
रैना ने शाहिद अफरीदी का उदाहरण देकर दिया जवाब
Suresh Raina with a hilarious comment there. Loved it, and I'm sure Shahid Afridi would love it too 😂❤️ #LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/ZnVUMBXkCq
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 15, 2023
Also Read: IND VS AUS: DAVID WARNER ने वनडे मैच से पहले गली में बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, देखिए VIRAL VIDEO
आपको बता दे कि संन्यास की घोषणा के बाद शाहिद अफरीदी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कई बार वापसी की थी। इस संदर्भ में रैना ने जवाब देते हुए कहा: “मैं सुरेश रैना हूं। मैं शाहिद अफरीदी नहीं हूं। मैं रिटायरमेंट ले चुका हूं।” सुरेश रैना का मानना है कि फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा एमएस धोनी के लिए एक बड़ा सहारा होंगे। रैना चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ कई वर्षों तक थे और स्वाभाविक रूप से, उनका फ्रैंचाइज़ी के साथ बहुत अच्छा संबंध है। CSK लगभग चार साल बाद अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी, और रैना को लगता है कि कुछ फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों के साथ, चेन्नई के पास IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार मौका है। सुरेश रैना ने रवींद्र जडेजा के हालिया फॉर्म के बारे में कहा: “सर जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह धोनी की टीम के लिए सबसे अच्छे ऑलराउंडर साबित होंगे। चेन्नई की टीम जब चेपॉक जाती है तो वहाँ उसे काफी ज़्यादा सपोर्ट मिलता है।”
रैना ने की ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ
सुरेश रैना ने ऋतुराज गायकवाड़ की भी तारीफ की। उनका मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ चेपॉक की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा: “चेपॉक में ऋतुराज गायकवाड़ कभी नहीं खेले है। वे एक उभरते हुए स्टार क्रिकेटर है। वे एक ऐसे क्रिकेटर है जिनके ऊपर चेन्नई की टीम ओपनिंग का पूरा भार दे सकती हैं। वे प्रेशर में भी अपना स्वभाविक खेल खेलना पसंद करते है।”