Monday, December 23, 2024
HomeViral खबरLLC 2023: Harbhajan Singh ने गेंदबाजी छोड़ रेगिस्तान में किया दंगल, जबरदस्त...

LLC 2023: Harbhajan Singh ने गेंदबाजी छोड़ रेगिस्तान में किया दंगल, जबरदस्त ‘Fighting’ का Video Viral

Date:

Related stories

LLC Masters 2023: इस समय एक नई टी20 लीग खेली जा रही है। जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके सभी पूर्व खिलाड़ी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC Masters 2023) में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी खेल रहे हैं। लेकिन इस समय वह क्रिकेट छोड़ कुश्ती करते दिखाई दे रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral) पर तहलका मचा रहा है।

हरभजन सिंह ने शेयर किया वीडियो

टीम इंडिया के टर्मिनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने बचपन के दोस्त के साथ दोहा के रेगिस्तान में कुश्ती करते दिखे हैं। भज्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “मेरे बचपन के दोस्त रीतिंदर सिंह सोढ़ी के साथ क़तर के सीलाइन रेगिस्तान में दंगल और गौरव शुक्ला के साथ दौड़ .. रेगिस्तान में बिताया शानदार दिन।”

Also Read: लगातार 82 घंटे क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी ने की ठगी, आंध्र प्रदेश का CM बनकर किया ये कांड

यहां देखें Viral Video:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) 

हरभजन सिंह ने की कुश्ती

हरभजन सिंह अपने बचपन के दोस्त रीतिंदर सिंह सोढ़ी के साथ रेगिस्तान में कुश्ती की। जिसमें उन्होंने अपने दोस्त को पहले पीठ के बगल पटका। भज्जी ने उनको लगातार मात ही और कुश्ती की लड़ाई जीती। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त गौरव शुक्ला के साथ रेस लगाया और इसमें भी उन्होंने जीत हासिल की। वहीं, इससे पहले हरभजन सिंह ने मैदान पर भी अपनी गेंदबाजी में कमाल किया और उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 1 विकेट झटका।

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories