Home ख़ास खबरें Lok Sabha Speaker Vs Rajya Sabha Chairman XI Match में BJP सांसद...

Lok Sabha Speaker Vs Rajya Sabha Chairman XI Match में BJP सांसद निशिकांत दुबे को मिला बेस्ट फील्डर का अवार्ड; यह टीम रही विजेता

Lok Sabha Speaker Vs Rajya Sabha Chairman XI Match: इस मैच भाजपा समेत कई पार्टियों के सांसदों मे हिस्सा लिया। और टीवी जैसी गंभीर बिमारी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया।

0
Lok Sabha Speaker Vs Rajya Sabha Chairman XI Match
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lok Sabha Speaker Vs Rajya Sabha Chairman XI Match: देशभर में टीवी जैसी खतरनाक बिमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में टीबी मुक्त भारत जागरूकता क्रिकेट मैच खेला गया। बता दें कि इस दौरान बीजेपी समेत कई पार्टी के सांसदों ने Lok Sabha Speaker Vs Rajya Sabha Chairman XI Match ब इस मैच में हिस्सा लिया। बताते चले कि लोकसभी स्पीकर XI मैच के कप्तान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर थे, वहीं राज्यसभा चेयरमैन XI के कप्तान किरण रिजिजू थे।

Lok Sabha Speaker Vs Rajya Sabha Chairman XI Match में यह टीम रही विजेता

टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सांसदों के मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में Lok Sabha Speaker ने Rajya Sabha Chairman को 73 रनों से हरा दिया। वहीं मैच जीतने के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि

“हम भविष्य में विभिन्न राज्यों में ऐसे मैच आयोजित करेंगे जहां सांसदों की टीम विधायकों के साथ भी खेलेगी ताकि हर जन प्रतिनिधि जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करे। हम भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लेकर चलेंगे। हम करेंगे।” पीएम मोदी के भारत को टीबी मुक्त बनाने के सपने को पूरा करें”।

निशिकांत दुबे को मिला बेस्ट फील्डर का अवार्ड

मैच संपन्न होने के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार दिया गया। वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया।

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अज़हरुद्दीन को मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में सम्मानित किया गया। सुपर कैच ऑफ द मैच’ का पुरस्कार बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को दिया गया।

टीवी जैसी गंभीर बीमारी को लेकर अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?

मैच जीतने के बाद कप्तान अनुराग ठाकुर ने कहा कि “पिछले 10 वर्षों में, टीबी के कारण मृत्यु दर में 38% की गिरावट आई है। नए टीबी के मामलों में लगभग 18% की गिरावट आई है। लेकिन हमें लंबी दूरी तय करनी है। टीबी को लेकर अभी भी एक कलंक है। इसलिए, हमें सभी को बताना होगा कि टीबी का इलाज मुफ्त में किया जा सकता है”।

Exit mobile version