LSG VS DC IPL 2023: आईपीएल 2023 का तीसरा मैच मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 की शानदार शुरुआत करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को पहला मैच 50 रनों से हरा दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के 193 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में सिर्फ 143 रन ही बना पाई।
194 रनों का लक्ष्य (LSG VS DC IPL 2023)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG VS DC IPL 2023) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवरों में 194 रनों का लक्ष्य दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे अधिक रन काइल मेयर्स ने बनाए। काइल मेयर्स ने 38 गेंदों में 73 रनों की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए।
Match 3. Lucknow Super Giants Won by 50 Run(s) https://t.co/4qhEPJq3No #TATAIPL #LSGvDC #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
काइल मेयर्स ने खेली तूफानी पारी (LSG VS DC IPL 2023)
काइल मेयर्स ने 73 रनों की पारी के दौरान 7 छक्के और दो चौके लगाए। काइल मेयर्स के अलावा सलामी बल्लेबाज निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने मध्यक्रम में आकर शानदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 193 रनों तक पहुंचाया। निकोलस पूरन 36 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं आयुष ने 7 गेंदों में 18 रनों की अहम पारी खेली। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील अहमद और चेतन साकरिया सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों गेदबाजों को दो-दो विकेट मिले।
ये भी पढ़ें: LSG VS DC IPL 2023: Mark Wood की रफ्तार में धराशाई हुई दिल्ली, टॉप के 3 बल्लेबाजों को ऐसे किया Out
मार्क और आवेश ने दिल्ली को किया पस्त
लखनऊ सुपर जांयट्स के 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। लेकिन मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीन झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। जिसके बाद मध्य ओवर में आवेश खान ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर को आउट कर दिया। मार्क वुड ने अंतिम ओवर में 2 विकेट लेकर कुल 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
In the air & taken!⚡️⚡️@Avesh_6 gets #DC captain David Warner as @LucknowIPL get closer to victory!
Follow the match ▶️ https://t.co/086EqX92dA#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/NIuyrFNu3F
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
वॉर्नर ने खेली 56 रनों की पारी
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके लगाए। राइली रूसो ने 20 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए। वहीं, मार्क वुड ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके। आवेश खान ने भी अच्छी गेंदबाजी की। आवेश ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके।