LSG VS GT IPL 2023: आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइसंट के बीच खेला गया। इस मैच गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 7 रनों से हरा दिया। इस मैच में गुजरात टाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 विकेट पर 135 रन बनाए और लखनऊ को मैच जीतने के लिए 136 रनों का टागरेट दिया, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 128 रन ही बना पाई।
सलामी बल्लेबाज गिल बिना खाता खोले हुए आउट
पहले बल्लेबाजी कर रही गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी खराब रही है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए। गिल को कृणाल पांड्या ने रवि बिश्वोई के हाथों कैच कराकार आउट किया। जिसके बाद बल्लेबाजी का जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने संभाला। हालांकि साहा अपने अर्धशतक से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हो गए।
हार्दिक पांड्या ने खेली कप्तानी पारी
कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 66 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली और टीम के स्कोर 135 रनों तक पहुंचाया। लेकिन इस दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़े रन नहीं बना सका। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज कृणाल पांड्या रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए है।
राहुल ने लगाया सीजन का दूसरा अर्धशतक
गुजरात टाइटंस के 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी अच्छी रही रही। लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर और कप्तान केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारा की। इसके बाद केएल राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। केएल राहुल ने गेंदों पर 59 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। वहीं काइल मेयर ने 24 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्क लगाया। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की पारी भी टीम को मैच नहीं जीता सकी और लखनऊ यह मैच 7 रनों से हार गई। मोहित शर्मा ने अतिंम ओवर में लगातार दो विकेट लेकर लखनऊ की कमर तोड़ दी और लखनऊ यह मैच 7 रनों से हरा गई।
TAKE. A. BOW Mohit Sharma 🫡🫡
A sensational final over that!
Follow the match ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/PnQAVz3kuy
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023