Home स्पोर्ट्स LSG VS GT IPL 2023: अर्धशतक से चूके Wriddhiman Saha, Kurnal Pandya...

LSG VS GT IPL 2023: अर्धशतक से चूके Wriddhiman Saha, Kurnal Pandya ने फिरकी से मचाया धमाल…देखें Video

0
LSG VS GT IPL 2023
LSG VS GT IPL 2023

LSG VS GT IPL 2023: आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइंटस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए। लेकिन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की फैंस को अपना दीवाना बना लिया। साहा की आकर्षक बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

साहा अर्धशतक से चूके 

ऋद्धिमान साहा ने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार शुरुआत की। साहा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वह अपने अर्धशतक से महज 3 रनों से रह गए। इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए। साहा की शानदार बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साहा को कृणाल पांड्या ने आउट किया। कृणाल पांड्या ने साहा को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर आउट किया।

कृणाल पांड्या ने भेजा पवेलियन 

कृणाल पांड्या ने गुजरात टाइटंस के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। कृणाल पांड्या ने पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को रवि विश्वोई के हाथ कैच कराकर आउट किया। गिल बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ऋद्धिमान साहा को भी कृणाल पांड्या ने ही आउट किया। कृणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साहा के आउट होने का वीडियो

Also Read: LSG VS GT IPL 2023: गुजरात और लखनऊ के खिलाड़ियों ने मैच से पहले मनाया ईद का जश्न, सोशल मीडिया पर देखें Video

साहा के लिए यह साल रहा अच्छा 

ऋद्धिमाना साहा ने आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी की है। साहा ने आईपीएल 2023 में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137 रन बनाए है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 47 रन रहा है। साहा के आईपीएल करियर की बात करें तो साहा ने अभी तक 150 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होने 2567 रन बनाए हैं। इस दौरान साहा ने 11 बार अर्धशतक और एक शतक लगाया है।

कृणाल ने आईपीएल के इस सीजन किया अच्छा प्रदर्शन 

वहीं कृणाल पांड्या के लिए आईपीएल 2023 अच्छा रहा है। कृणाल पांड्या ने आईपीएल 2023 में 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए है। इस दौरान कृणाल पांड्या का बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेस 18 रन देकर तीन बल्लेबाजों को एक साथ आउट करना रहा है। इसके साथ ही कृणाल ने 80 रन भी बनाए हैं। कृणाल पांड्या  ने आईपीएल में अभी तक 104 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1406 रन और 65 विकेट चटकाए हैं। कृणाल पांड्या की गेंदबाजी का वीडियो।

Also Read: LSG VS GT IPL 2023: गुजरात और लखनऊ के खिलाड़ियों ने मैच से पहले मनाया ईद का जश्न, सोशल मीडिया पर देखें Video

Exit mobile version