LSG vs MI IPL 2023: आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर क्रुणाल पांड्या एंड कम्पनी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम की बेहद शर्मनाक शुरूआत हुई। टीम का टॉप ऑर्डर सस्ते में आउट होकर पवेलियन की तरफ चलता बना। लेकिन, मार्कस स्टोइनिस इस मुकाबले में संकटमोचन बनकर उभरे उन्होंने अपनी गजब की बल्लेबाजी से टीम को बैकफुट से बाहर निकला। इसी बीच बीच उन्होंने मैदान के चारो कोनो में शॉट खेलते हुए तेज तर्रार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया। उकी काल की पारी ने सारी महफिल ही लूट ली। आईए नजर डालते है उनके परफॉर्मेंस पर इस लेख के जरिए।
मार्कस स्टोइनिस की धुंआधार बल्लेबाजी
लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम पावरप्ले में ही तहस नहस हो गया था। टीम के 3 बल्लेबाज महज 35 के स्कोर पर पावरप्ले में आउट होकर पवेलियन की तरफ लौटे। टीम के शुरू के तीन बल्लेबाजो ने अपने घटिया प्रदर्सन से हर किसी को निराश किया। हालांकि, इसके बाद क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला। लेकिन, पांड्या भी 49 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर डग आउट में लौटे। उनके बाहर जाने के बाद स्टोइनिस के बल्ले से आतिशबाजी देखने को मिली। उन्होंने मुंबई के किसी भी गेंदबाज पर किसी भी प्रकार की रहम नहीं की। इस बीच उनका सबसे बड़ा शिकार क्रिस जॉर्डन बने। उन्होंने पारी के 18वें ओवर में क्रिस की धुनाई करते हुए 24 रन बटोरे। इन रनों की बदौलत लखनऊ की टीम मुश्किल से ऊभरी। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने पिटाई करना जारी रखा। मार्कस ने महज 47 गेंदो का सामना करते हुए 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
लखनऊ ने रखा मुंबई के सामने 178 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
मार्कस की कमाल की बल्लेबाजी के आगे मुंबई के स्पिनर और तेज गेंदबाज जमीन पर घुटने टेकते हुए दिखाई दिए। उनकी खतरनाक बल्लेबाजी के आगे मुंबई की पलटन फीकी पड़ती हुई नजर आई। हालांकि, मुंबई की टीम ने शुरूआत में जरूर लखनऊ पर जरूर दवाब बना के रखा था। लेकिन, इसके बाद स्टोइनिस और क्रुणाल की साझेदारी ने टीम को ऊभरने का मौका दिया। लखनऊ ने शानदारा बल्लेबाजी करते हुे मुंबई के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 178 रनों का लक्ष्य रखा था।
यहां देखे पारी: https://www.iplt20.com/match/2023/918